रामानुजगंज सहकारी बैंक में 1.33 करोड़ का गबन, दो गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस - Balrampur News - BALRAMPUR NEWS
रामानुजगंज सहकारी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए फर्जीवाड़ा कर शासकीय राशि के गबन का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
रामानुजगंज सहकारी बैंक में गबन (ETV Bharat Chhattisgarh)
फर्जीवाड़ा करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
बलरामपुर :रामानुजगंज सहकारी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए एक करोड़ तैंतीस लाख रुपए का गबन हुआ है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी विजय उईके निवासी लोधी और राजेश पाल निवासी ग्राम केरवाशीला को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य दो आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
शासकीय राशि के गबन की मिली शिकायत : जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज सहकारी बैंक शाखा से शासकीय राशि के गबन की शिकायत मिली. शिकायत में आरोप लगाया गया कि बैंक मैनेजर शंकर राम भगत, विजय उईके, राजेश पाल कम्प्यूटर ऑपरेटर और एक अन्य के खाते में गलत तरीके से शासकीय राशि को ट्रांसफर किया गया. जिसके बाद अन्य शाखा प्रबंधकों से जांच कराया गया. जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर रामानुजगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 409 और 37 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया और आरोपियों गिरफ्तारी शुरू की है.
दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी :बलरामपुर जिले के एएसपी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया, "रामानुजगंज सहकारी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित फर्जीवाड़ा हुआ है. इसमें बैंक मैनेजर, कैशियर, कम्प्यूटर ऑपरेटर और अन्य शामिल हैं. इसकी जांच बैंक के स्तर पर किया गया, जिसमें गबन करना पाया गया. इसके बाद बैंक के द्वारा रामानुजगंज थाना में शिकायत दी गई.
"शिकायत मिलने के बाद रामानुजगंज थाना में धारा 409 और 37 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. इसमें चार आरोपी शामिल हैं. लगभग एक करोड़ तैंतीस लाख रुपए का गबन किया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - शैलेन्द्र पांडेय, ASP, बलरामपुर
दो फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस : रामानुजगंज पुलिस गबन के केस में गिरफ्तार दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.