करौली/डीडवाना.पूरे प्रदेश में राम नवमी की धूम है. इस अवसर पर बुधवार को करौली और डीडवाना में भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई. करौली शहर की गलियां जय श्री राम के नारे से गुंज उठी. साल 2022 में नवसंवत्सर पर फैले साम्प्रदायिक दंगों के बाद पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आया. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान और केन्द्रीय सुरक्षा के जवानों की तैनाती की गई थी.
जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय यात्रा की मॉनिटरिंग करते हुए नजर आए. करौली शहर में राम नवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में रामभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से शुरू हुई यात्रा शहर के गुलाब बाग सर्किल, जिला अस्पताल, हिण्डौन दरवाजा, फूटाकोट, हटवाड़ा बाजार अंबेडकर सर्किल, कलेक्ट्री चौराहा होते हुए राम स्नेही विद्यालय में जाकर संपन्न हुई. 2 दर्जन के करीब घोड़े शोभायात्रा में साथ चलते हुए नजर आए. लोगों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.