राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जय श्रीराम के नारों से शहर हुआ भगवामय, निकाली गई भव्य शोभायात्रा - Rama Navami 2024 - RAMA NAVAMI 2024

Rama Navami Shobhayatra, साल 2022 में हुए दंगों के बाद करौली शहर में बुधवार को राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस चाक चौबंद नजर आई. वहीं, डीडवाना में भी राम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई.

Rama Navami 2024
Rama Navami 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 8:14 PM IST

जय श्रीराम के नारों से शहर हुआ भगवामय

करौली/डीडवाना.पूरे प्रदेश में राम नवमी की धूम है. इस अवसर पर बुधवार को करौली और डीडवाना में भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई. करौली शहर की गलियां जय श्री राम के नारे से गुंज उठी. साल 2022 में नवसंवत्सर पर फैले साम्प्रदायिक दंगों के बाद पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आया. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान और केन्द्रीय सुरक्षा के जवानों की तैनाती की गई थी.

जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय यात्रा की मॉनिटरिंग करते हुए नजर आए. करौली शहर में राम नवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में रामभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से शुरू हुई यात्रा शहर के गुलाब बाग सर्किल, जिला अस्पताल, हिण्डौन दरवाजा, फूटाकोट, हटवाड़ा बाजार अंबेडकर सर्किल, कलेक्ट्री चौराहा होते हुए राम स्नेही विद्यालय में जाकर संपन्न हुई. 2 दर्जन के करीब घोड़े शोभायात्रा में साथ चलते हुए नजर आए. लोगों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

पढ़ें. राम नवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, केंद्रीय मंत्री बोले- देश में तीसरी बार मनाया गया दीपावली का पर्व

डीडवाना में राम नवमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा :भगवान श्रीराम जन्मोत्सव राम नवमी पर बुधवार को डीडवाना में धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. नागौर लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा भी शोभायात्रा में पहुंचीं. शोभायात्रा में हर कोई भगवा रंग में रंगा नजर आया. भगवान राम के नारों से पूरा माहौल राममय हो उठा. शोभायात्रा में गुजरात और पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों ने शानदार और आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावा उज्जैन के कलाकारों ने महाकाल आरती भी की.

Last Updated : Apr 17, 2024, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details