उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; त्रेतायुग सी हुई अयोध्या, फूल मालाओं और झालर से सजी रामनगरी, ढोल की धुन पर गूंजी बधाई - राम मंदिर 2024

Ram Mandir Pran Pratistha Latest Update: आज जब अयोध्या के राजा राम अपने महल में विराजमान हो रहे हैं तो ये नगर उनके स्वागत में बाहें फैलाकर उनका स्वागत और अभिनंदन कर रहा है. भक्ति पथ से लेकर रामपथ तक हर ओर लाइटें सजाई गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 9:46 AM IST

अयोध्या में कलाकार सोहर गाकर दे रहे बधाई.

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या दुल्हन सी सजी हुई है. भगवान राम आज अपने महल में पूरी तरह से विराजमान हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम से पहले अयोध्या को फूलों और झालर लाइटों से बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. रात के समय में धर्म नगरी की आभा और भी सुंदर दिखाई दे रही है. आज जब अयोध्या के राजा राम अपने महल में विराजमान हो रहे हैं तो ये नगर उनके स्वागत में बाहें फैलाकर उनका स्वागत और अभिनंदन कर रहा है. भक्ति पथ से लेकर रामपथ तक हर ओर लाइटें सजाई गई हैं.

खास आकर्षण

  • रामपथ पर आपको रात के समय बेहद खूबसूरत सजी हुई इमारतें देखने को मिल जाएंगी. शाम होते ही यहां लाइट्स जल जा रही हैं.
  • रामजन्मभूमि के सभी गेट फूलों और मालाओं से सजा दिए गए हैं. गेट पर हाथी के भी डिजाइन लगाए गए हैं.
  • रामजन्मभूमि के सभी गेट पर्यटकों से भरे पड़े रहते हैं. हर कोई मंदिर के गेट पर सेल्फी लेना चाहता है.
  • नया घाट से साकेत महाविद्यालय तक लगभग सभी घरों, दुकानों आदि पर झालर लाइट लगाई गई है.
  • हनुमानगढ़ी, दशरथ महल की ओर जाने वाले रास्तों पर खूबसूरत डिजाईन तैयार की गई है. ये झालर लाइट की डिजाइन आकर्षक लग रही है.
  • रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार पर बेहद आकर्षक गेट तैयार किया गया है. इसे भी फूल मालाओं से सजाया गया है.
  • प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को त्रेतायुग की आभा से युक्त कर दिया गया है. हर कोई एक बार अयोध्या को मन भर देख लेना चाहता है.
    झालरों से सजी अयोध्या नगरी.

अवध में ढोल की धुन पर गूंज रही बधाई, लोग गा रहे सोहर:बधैया बाजे ला हो अवध में, चंद्रमुखी मृगनयनी अवध की....आई बहार हंसते-हंसते आया सांवला सरकार हंसते हंसते.....जी हाँ अवध नगरी इन्हीं सोहर और बधाई गीतों से गूंज रही हैं. पूरे अवध में हर ओर उत्सव उमंग की तस्वीर नजर आ रही हैं. इन्हीं तस्वीरों में एक तस्वीर अयोध्या में गूंज रही बधाई और गीतों की है. जिसे गाकर लोग खुशी से झूम रहे हैं. लोग बाकायदा हारमोनियम और तबले की धुन पर प्रभु श्री राम के लिए बधाई गीत गा रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमारे सांवले सरकार महल में विराज गए हैं और हम इसका उत्सव मना रहे हैं हम बधाई गा रहे हैं. क्योंकि जब भी कुछ होता है तो आंगन में बधाई गाती हैं. अब अवध के आंगन में श्री राम विराजमान हो चुके हैं तो बधाई गीत होनी चाहिए. हम श्री राम को बधाई देना चाहते हैं और अपने सालों के इंतजार को हकीकत में बदलते देखा बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ेंः आईए जानते हैं उस भरतकुण्ड के बारे में जहां भगवान राम के लिए भरत ने की थी 14 साल तपस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details