अयोध्या: रामनगरी अयोध्या दुल्हन सी सजी हुई है. भगवान राम आज अपने महल में पूरी तरह से विराजमान हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम से पहले अयोध्या को फूलों और झालर लाइटों से बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. रात के समय में धर्म नगरी की आभा और भी सुंदर दिखाई दे रही है. आज जब अयोध्या के राजा राम अपने महल में विराजमान हो रहे हैं तो ये नगर उनके स्वागत में बाहें फैलाकर उनका स्वागत और अभिनंदन कर रहा है. भक्ति पथ से लेकर रामपथ तक हर ओर लाइटें सजाई गई हैं.
खास आकर्षण
- रामपथ पर आपको रात के समय बेहद खूबसूरत सजी हुई इमारतें देखने को मिल जाएंगी. शाम होते ही यहां लाइट्स जल जा रही हैं.
- रामजन्मभूमि के सभी गेट फूलों और मालाओं से सजा दिए गए हैं. गेट पर हाथी के भी डिजाइन लगाए गए हैं.
- रामजन्मभूमि के सभी गेट पर्यटकों से भरे पड़े रहते हैं. हर कोई मंदिर के गेट पर सेल्फी लेना चाहता है.
- नया घाट से साकेत महाविद्यालय तक लगभग सभी घरों, दुकानों आदि पर झालर लाइट लगाई गई है.
- हनुमानगढ़ी, दशरथ महल की ओर जाने वाले रास्तों पर खूबसूरत डिजाईन तैयार की गई है. ये झालर लाइट की डिजाइन आकर्षक लग रही है.
- रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार पर बेहद आकर्षक गेट तैयार किया गया है. इसे भी फूल मालाओं से सजाया गया है.
- प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को त्रेतायुग की आभा से युक्त कर दिया गया है. हर कोई एक बार अयोध्या को मन भर देख लेना चाहता है.