बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'आज उपवास करें', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अपील - Ram Mandir

Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोगों से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि सनातनी आज उपवास भी करें और संकल्प भी ले कि फिर कोई बाबर या औरंगजेब हमारे मंदिरों के ऊपर ना आंख दिखाए ना हाथ उठाये. आज का दिन सनातनियों के पुनर्जागरण का दिन है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अपील
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अपील

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 3:01 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अपील

बेगूसराय:अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तेजस्वी यादव और लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है, वहीं अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बड़ा बयान दिया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अपील: बेगूसराय के आइओसी सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. यह सनातन के लिए पुनर्जागरण की घड़ी है. उन्होंने कहा कि पांच सौ साल से हम लोग अपने ही देश में आक्रांताओं के द्वारा मंदिरों को तोड़ने जैसे किए गए अन्याय को देखा है.

"आज पांच सौ साल बाद यह सनातनियों के लिए पुनर्जागरण का समय है, जिसमे आज देश के सारे सनातनी जिसमें कुछ मुसलमान भी देशभक्त शामिल हैं जो आज साथ दे रहे है. लेकिन कुछ लोग इसमें विघ्न डालने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अब भारत का युवा और सनातन जग चुका है अब वो गलती मत करना जो पांच सौ साल पहले किया था."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'जीवन भर राम खुदईया रह जाएगा':वहीं इस मौके पर पत्रकारों के द्वारा मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि एक आदमी ने भगवान राम पर कब्जा कर लिया है, उसके जबाव में गिरिराज सिंह ने कहा कि जो भगवान का भक्त होगा वही भगवान पर कब्जा करेगा. राम खुदईया करने वाले जीवन भर राम खुदईया रह जाएगा. उन्होने आगे कहा कि इसी राम खुदईया के कारण पांच सौ वर्ष पहले बाबर ने वहां मस्जिद बनाया था.

लालू और तेजस्वी पर हमला:वहीं गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान एक बयान पर कहा है कि लालू और तेजस्वी जैसे पिता पुत्र हिन्दू धर्म का विरोध कर रहे हैं. राम मंदिर का विरोध करते हैं और खुद को मुस्लिम धर्म के साथ जोड़ते हैं. वहीं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को उपवास पर रहने के सवाल के जवाब मे गिरिराज सिंह ने कहा कि आज वो गंगा के दीपोत्सव तक भूखे रहेंगे.

" सनातनियों को यह कहना चाहता हूं कि आज सनातनी उपवास भी करें. साथ ही संकल्प भी लें कि फिर कोई बाबर या औरंगजेब हमारे मंदिरों के ऊपर ना आंख दिखाए ना हाथ उठाये." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

पढ़ें-

WATCH : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न, सोनू निगम के भजन से गूंजी अयोध्या, वीडियो में देखें नजारा

'अंधभक्त पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकाले, क्योंकि राम भेदभाव नहीं करते'- तेजप्रताप यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details