बेगूसराय:अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तेजस्वी यादव और लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है, वहीं अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बड़ा बयान दिया है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अपील: बेगूसराय के आइओसी सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. यह सनातन के लिए पुनर्जागरण की घड़ी है. उन्होंने कहा कि पांच सौ साल से हम लोग अपने ही देश में आक्रांताओं के द्वारा मंदिरों को तोड़ने जैसे किए गए अन्याय को देखा है.
"आज पांच सौ साल बाद यह सनातनियों के लिए पुनर्जागरण का समय है, जिसमे आज देश के सारे सनातनी जिसमें कुछ मुसलमान भी देशभक्त शामिल हैं जो आज साथ दे रहे है. लेकिन कुछ लोग इसमें विघ्न डालने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अब भारत का युवा और सनातन जग चुका है अब वो गलती मत करना जो पांच सौ साल पहले किया था."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
'जीवन भर राम खुदईया रह जाएगा':वहीं इस मौके पर पत्रकारों के द्वारा मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि एक आदमी ने भगवान राम पर कब्जा कर लिया है, उसके जबाव में गिरिराज सिंह ने कहा कि जो भगवान का भक्त होगा वही भगवान पर कब्जा करेगा. राम खुदईया करने वाले जीवन भर राम खुदईया रह जाएगा. उन्होने आगे कहा कि इसी राम खुदईया के कारण पांच सौ वर्ष पहले बाबर ने वहां मस्जिद बनाया था.