राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जालोर में सर्व हिंदू समाज ने निकाली रैली - SARVA HINDU SAMAJ RALLY

राजस्थान के जालोर में सर्व हिंदू समाज ने रैली निकालकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जताया आक्रोश.

Sarva Hindu Samaj Rally
सर्व हिंदू समाज ने निकाली रैली (ETV BHARAT Jalore)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 7:53 PM IST

जालोर :बांग्लादेश में जारी हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ रविवार को जालोर में सर्व हिंदू समाज ने रैली निकालकर अपना विरोध जताया. यह रैली शहर में साधु-संतों के सानिध्य में निकाली गई. वहीं, रैली के समापन के बाद शहर के सुंदेलाव तालाब स्थित हनुमान मंदिर में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद की और मौजूदा बांग्लादेशी सरकार की आलोचना की.

वहीं, वक्ताओं ने कहा कि भारत की वजह से बांग्लादेश अस्तित्व में आया और वहां शांति स्थापित हुई, लेकिन आज वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. इधर, शांतिपूर्ण रैली कलेक्ट्रेट पहुंची. रैली में बड़ी संख्या युवा और महिलाएं शामिल रहीं, जिनके हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थी. इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सभी लोग शांतिपूर्ण बैठकर विरोध प्रदर्शन किए. इस दौरान लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार से बांग्लादेश में जारी हिंसा के दौर के खिलाफ एक्शन की भी मांग की.

इसे भी पढ़ें -स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले-हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत को कड़ा संदेश देने की जरूरत

रैली में शामिल हुए ये साधु-संत :हालांकि, कुछ देर तक विरोध जताने के बाद रैली का समापन हो गया और सभी लोग वहां से रवाना हो गए. इस रैली में पवनपुरी महाराज, ईश्वरनाथ महाराज, गोविंदनाथ महाराज, गोपालनाथ महाराज समेत कई साधु-संत शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details