RAKSHA BANDHAN 2024:भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की तैयारियां तेज हो गई हैं. रंग-बिरंगी राखियों और स्वादिष्ट मिठाइयों से बाजार सज गए हैं. बहनों ने अपने भाईयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधने के लिए स्पेशल राखियों की खरीदारी शुरू कर दी हैं. इस बार रक्षाबंधन सोमवार के दिन मनाया जाएगा. यह सावन का अखिरी सोमवार भी है. भाई की कलाई पर राखी बांधते समय अगर बहने विशेष मंत्र का जाप करेंगी तो उनका भाई कई परेशानियों से दूर रहेगा.
राखी बांधते समय इस मंत्र का करें जाप
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, 'इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा की छाया पड़ रही है. ऐसे में भाई बहन के प्यार के प्रतीक के इस पर्व पर जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से राखी बांधें. राखी बांधते समय इस विशेष मंत्र का जाप जरूर करें.'
'येन बध्दो बलि राजा, दानवेन्द्रों महाबलः
तेन त्वाम प्रतिबध्दनामि, रक्षे माचल माचलह'
'इस मंत्र का जाप करते हुए राखी बांधने से भाई पर किसी तरह की विपत्ति नहीं आएगी. देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहेगा. राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर और बहन का मुख पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. बहनें, भाई को कुमकुम का तिलक लगाएं, चावल से भी तिलक करें. इस दौरान इस विशेष मंत्र का जाप भी करें. ऐसी मान्यता है कि इस मंत्र को पढ़ने से जीवन में तरक्की मिलती है और हर तरह की बाधाएं दूर होती हैं.'