पटना: शादियों का सीजन नहीं है, फिर भी राजधानी पटना के ज्वैलर्स व्यस्त हैं. वजह है राखी की खरीदारी. नॉर्मल राखी के साथ-साथ सोने और हीरे की राखियों की भी जमकर बिक्री हो रही है. यहां 750 रुपए से राखी शुरू है और 3.50 लाख तक की राखी है. कई लोगों ने स्पेशल आर्डर करके राखी पर हीरे का रत्न जड़वाया है.
750 रुपए से शुरू है राखी: पटना के आभूषण शोरूम के संचालक शेखर केसरी ने बताया कि उनके पास चांदी, सोना, प्लैटिनम की राखियां है. इसके अलवा इन आभूषणों से बनी कई राखी हीरे जड़ित भी हैं जो स्पेशल ऑर्डर पर तैयार किए गए हैं. 750 रुपए से राखी शुरू है और 3.50 लाख तक की राखी है. कई लोगों ने स्पेशल आर्डर करके राखी पर हीरे का रत्न जड़वाया है. काफ़ी ऑर्डर आए हुए हैं और लोग अब ले जाने लगे हैं.
बाजार में खूब बिक रही हैं सोने-चांदी की राखी:बहने अपने भाइयों के कलाई पर रेशम की डोर बांधती हैं और भाई बहनों को सुरक्षा का वचन देते हैं. लेकिन बदलते दौर के साथ राखी की वैरायटी बदली है. अब डिजाइनर राखियों का चलन बढ़ गया है. बहनें अब यह रेशम के धागे की राखी के बजाय सोना और चांदी जैसे आभूषणों से बनी राखी भी भाइयों के कलाई पर बांध रही हैं.
"बीते कुछ वर्षों में आभूषणों और रत्न से जड़ित राखी की डिमांड काफी बढ़ी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब बहने चाहती हैं कि अपने भाइयों के कलाई पर जब राखी बांधे तो वह एक इन्वेस्टमेंट के तौर पर हो. राखी ऐसा हो कि भाई के कलाई पर लंबे समय तक रहे और भाई के लिए वह एक संपत्ति के तौर पर रहे."-शेखर केसरी, संचालक, आभूषण शोरूम
सोने-चांदी के डिजाइन में राखी: शेखर केसरी ने बताया कि आभूषण वाले राखी की प्रति डिमांड के कारण उन लोगों ने इस रेंज में राखी तैयार कराई है कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएं भी आसानी से इसे खरीद सकें. राखी के तौर पर रेशम की डोर को बांधने की पुरानी परंपरा रही है. ऐसे में काफी संख्या में उनके यहां ऐसी राखी तैयार है जो रेशम की धागे में है और बीच में सोने-चांदी के डिजाइन और फूल बने हुए हैं. कई राखी पूरी तरह से सोने और चांदी में बनी हुई है.