राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर. दौसा. जिले में गुरुवार को किसान और लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें शिरकत करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. उन्होंने लाभार्थियों से केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर जानकारी ली. इसके बाद सुरेंद्र सिंह नागर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देश की जनता लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को 370 पार और एनडीए गठबंधन को 400 के पार पहुंचाकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर बिठाएगी. साथ ही उन्होंने भाजपा सासंद अनंत कुमार हेगड़े की ओर से संविधान बदलने को लेकर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.
हमेशा चुनावी मूड में रहती है भाजपा :उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा चुनावी मूड में रहती है. इसके लिए जिला स्तर, मंडल स्तर, विधानसभा स्तर और बूथ स्तर पर हमारा संगठन लगातार काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे देश से सुझाव लिया जा रहा है, ताकि पार्टी का संकप्ल पत्र सभी को ध्यान में रखते हुए बनाया जा सके. उन्होंने दावा किया कि देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना तय है. इस बार बीजेपी की 370 से अधिक सीटें और एनडीए की 400 पार सीटों के साथ सरकार बनाना है. इस लक्ष्य को लेकर हम हर बूथ पर अधिक से अधिक वोट बढ़ाने का काम करेंगे.
पढ़ें. संविधान पर बीजेपी सांसद के बयान का विरोध, एनएसयूआई के प्रदर्शन पर पुलिस ने खदेड़ा
भारत के संविधान पर हम सबका विश्वास है :हाल ही में कर्नाटक के सांसद अनंत कुमार हेगड़े की ओर से बयान दिया गया था कि संविधान में संशोधन के लिए पार्टी को लोकसभा में दो-तिहाई बहुमत सुनिश्चित करना होगा. इसपर सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि उन्हें इस बयान की जानकारी नहीं है, लेकिन भारत के संविधान में हम सबका विश्वास है. उसी की शपथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सेवा कर रहे हैं.
पार्टियों में आना जाना लगा रहता है :प्रदेश के कई कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने और चूरू से भाजपा सांसद के कांग्रेस में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस के सारे बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकारने का काम किया है. ऐसे में राजस्थान के लोगों की जनभावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. पिछले दो लोकसभा चुनाव में 25 सीटें भाजपा को मिली हैं. इस बार भी 25 सीटें भाजपा के खाते में आएंगी. पार्टी में नेताओं का आना-जाना लगा रहता है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
पढ़ें. अनंत हेगड़े के बयान पर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कहा 'क्या प्रधानमंत्री संविधान के प्रति प्रतिबद्धता की खातिर कार्रवाई करेंगे'
भारत बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था :उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम किया है. इसके कारण 400 पार सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और 2047 में विकसित भारत का सपना पूरा होगा. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत होगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा ने 200 से अधिक लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. कुछ समय में शेष प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीना, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीना, विजेंद्र सीमला, लोकेश खटाना, दीपक जोशी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.