राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दरीबा माइंस के कर्मचारी से मारपीट व पुलिस पर पथराव के मामले में 18 आरोपी गिरफ्तार - Rajsamand police action

Rajsamand police action राजसमंद जिले में रेलमगरा थाना पुलिस ने दरीबा माइंस के कर्मचारी से मारपीट और पुलिस पर पथराव के मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

POLICE ARRESTED 18 ACCUSED,  ASSAULT ON AN EMPLOYEE
पुलिस पर पथराव के मामले में 18 आरोपी गिरफ्तार. (ETV Bharat rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 8:29 PM IST

राजसमंद.जिले के दरीबा में स्थित हिन्दुस्तान जिंक माइंस में कर्मचारी से मारपीट एवं पुलिस पर पथराव के मामले में रेलमगरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 युवकों को गिरफ्तार किया है. रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभु सिंह ने बताया कि 17 जून को दरीबा माइंस के टेलिंग डेम पंप हाउस पर हंगामे की सूचना पर रेलमगरा थाना व दरीबा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची थी.

उन्होंने बताया कि वहां पर दो दर्जन युवक पहुंचे, इन पर पंप कर्मचारी प्रहलाद सेन से मारपीट करने का आरोप है. साथ ही आरोपियों ने अंधेरे में हंगामा करते हुए अशांति का माहौल पैदा किया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को देखकर वहां पर एकत्रित लोग भागने लगे. इस दौरान युवकों ने पुलिस पर पत्थर भी फेंके. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी देवीलाल गाडरी व देवीलाल जटिया को पकड़ लिया और तीन बाइक भी बरामद की थी. वहीं, अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

पढ़ेंः डूंगरपुर में लूटपाट की नियत से कार पर पथराव, दो आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में रेलमगरा थाने में 27 हमलावार के खिलाफ तोड़फोड़ व पुलिस पर पथराव करने का मामला दर्ज किया गया था. थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में किशन लाल, किशन लाल पुत्र भेरु लाल गाडरी, सुनील, कालू , प्रकाश , दिनेश , देवीलाल, मुकेश , नारू, किशन, विनोद, शांतिलाल, रोशन, राहुल को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही श्रीलाल, राधेश्याम, कालू, गोविंद को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी ने कहा कि शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details