उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार, कहा- अबकी बार एनडीए 400 के पार

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पहली बार शनिवार को लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने अबकी बार एनडीए 400 पार के लिए हुंकार भरी. रक्षा मंत्री रविवार को एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का उद्घाटन करेंगे.

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 8:47 PM IST

लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.

लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार (9 मार्च) शाम करीब 5:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से निकलकर सीधे कालिदास आवास पहुंचे. इससे पहले यहां पहले से मौजूद बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. रक्षामंत्री को रिसीव करने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल, सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, एमएलसी रामचंद्र प्रधान सहित कई बड़े नेता व मंत्री पहुंचे थे. रक्षामंत्री रविवार (10 मार्च) लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का उद्घाटन करेंगे.

लखनऊ एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करते भाजपाई.


लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मौजूद प्रत्येक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ता काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए. कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनने के साथ ही बुके देखकर व पुष्प वर्षा करके राजनाथ सिंह का गर्म जोशी से स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे. लखनऊ एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल, सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह एमएलसी रामचंद्र प्रधान सहित कई बड़े नेता व मंत्री मौजूद रहे.

लखनऊ एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत में पहुंचे भाजपाई.

लखनऊ से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहली बार लखनऊ पहुंचे हैं. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने इस बार राजनाथ सिंह को पिछली बार मिले मतों से दोगुना मतों से जिता कर लोकसभा भेजने का संकल्प लगाया और नारेबाजी की. लखनऊ एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. इस दौरान मीडिया से बातचीत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार भाजपा की फिर से सरकार बनने जा रही है. अबकी बार एनडीए 400 के पार होगा.

लखनऊ की अल्पसंख्यक जनता करेगी राजनाथ सिंह का समर्थन

अंबर फाउंडेशन के माध्यम से किए गए अच्छे कार्य से जनता में जो प्रेम उमड़ा उसको राजनाथ सिंह के लिए स्थानांत्रित करने के लिए शनिवार को अंबर फाउंडेशन के बैनर तहत एक धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया. जिसमें करीब 5000 अल्पसंख्यक जनसमूह ने कई सुन्नी और शिया उलेमा और बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में अपना वोट खराब न करने और राजनाथ सिंह को उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्य के लिए समर्थन देने का आह्वान किया.

अंबर फाउंडेशन की सभा.

रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से लोक सभा सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से चल रही अंबर फाउंडेशन बीते दिनों में शहर के जरूरतमंद और कम आय वाले क्षेत्रों में काम करने वाली संस्थाओं में सब से अग्रणी संस्था के रूप में उभरी है. उद्योगपति वफा अब्बास (42) द्वारा चलाई जा रही इस संस्था ने अल्पसंख्यक समुदाय के बीच कार्य किया तो भी बिना छिपाए, खुल कर कहा कि ये सारे कार्य राजनाथ सिंह की प्रेरणा और समर्थन से हो रहे हैं. जिन्होंने उनसे बिना जाती या धर्म देखे बस अच्छा काम करते रहने की सीख दी है. इस मौके पर बोलते हुए अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने कहा कि ये तमाम जनसमूह उनके द्वारा किए जा रहे काम से खुश हो कर एकत्रित हुआ है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों के अच्छे जनसेवा कार्य के माध्यम से वह 50 हजार से 60 हजार परिवारों से जुड़ पाए. उन्होंने एकत्रित जनता से कहा कि कोई भी उनका वोट लेने आए. पहले उससे उसके द्वारा पूछे गए काम के बारे में पूछिए. यदि वह हमसे अच्छा कार्य करके दिखाए तो उसको वोट दीजिए. अन्यथा राजनाथ सिंह को वोट देकर हमारे हाथ मजबूत कीजिए ताकि आप के इलाके के कार्य ज्यों के त्यों होते रहें।.

अंबर फाउंडेशन की सभा.

वफा अब्बास ने कहा कि जो कार्य हमने किया ये दूसरी पार्टियों से जुड़े लोग भी कर सकते थे. सरकार द्वारा चलाए जा रहे अनेक जनकल्याण प्रोग्राम ऐसे हैं जिन से जनता को जोड़ा जाए तो उन्हें लाभ मिलेगा. वे जनता में जा कर कार्य नहीं करते ताकि चुनाव समय बता सकें कि ये ये कार्य नहीं हुए. अल्पसंख्यक जनसमूह को संबोधित करते हुए वफा अब्बास ने कहा कि राजनाथ सिंह जीत कर तो आ ही रहे हैं. राजनाथ सिंह का सहयोग करके यदि अल्पसंख्यक समुदाय जीत का हिस्सा बनता है तो उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि हर सरकारी योजना को जनता तक पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा. समारोह में अंबर फाउंडेशन चेयरमैन वफा अब्बास के अतिरिक्त सुन्नी व शिया समुदाय के अनेक धर्मगुरुओं और उलेमा ने उपस्थित होकर राजनाथ सिंह के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया. सुन्नी समुदाय से मौलाना फैजान अतीक फिरंगी महली, शरीफुल हसन, कारी शम्स तबरेज, कारी सलाहुददी, मौलाना बदरूद्दीन, क़ारी मौहम्मद शमी, कारी मौहम्मद सिद्दीकी कादरी एवं शिया समुदाय से मौलाना सैयद रजा हुसैन, मौलाना मजहर इमाम, मौलाना सैयद रजा काजिम तकवी, मिरजा शाहिद अलहुसैनी, मौलाना एस. अली महशर नकवी, मौलाना सैयद तफसीर हसन रिजवी, मौलाना सैयद हसन अब्बास आबिदी नजफी, मौलाना सैयद जिब्रील इजतेहादी, मौलाना सैयद नकी मेहदी, मौलाना सैयद शबाहत हुसैन, मौलाना सैयद फीरोज अब्बास नकवी उल्लेखनीय है. इसके अलावा नसीम बानो चिकनाकरी के लिए पद्यमश्री ने भी अल्पसंख्यक जनता को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना सैयद रजा हुसैन ने की. अली आगा ने अरशद नगरामी के साथ मंच का संचालन किया.

यह भी पढ़ें : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में रोजगार मेले का करेंगे उद्घाटन, एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 के लोकार्पण में होंगे शामिल

यह भी पढ़ें : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सुनाई गोमती नगर स्टेशन के वर्ल्ड क्लास बनने की कहानी, कहा- जल्द ही रिंग रोड का भी होगा लोकार्पण

Last Updated : Mar 9, 2024, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details