मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सियासी बवंडर के बीच डॉ.अंबेडकर की जन्मस्थली महू क्यों पहुंच रहे राजनाथ सिंह - RAJNATH SINGH INDORE TOUR

बीजेपी व कांग्रेस के बीच अंबेडकर पर छिड़े विवाद के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिह महू आ रहे हैं. पुलिस ने तगड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.

Rajnath singh indore tour
अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंच रहे राजनाथ सिंह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 5:09 PM IST

इंदौर: संसद में बाबा साहब अंबेडकर पर बयानबाजी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जारी तकरार के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिनकी यात्रा पर इंदौर आ रहे हैं. इस दौरान वह बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू भी जाएंगे. राजनाथ सिंह के महू दौरे को देखते हुए इंदौर पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान इंदौर एयरपोर्ट से 3 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर रोक रहेगी.

अंबेडकर स्मारक भी जा सकते हैं राजनाथ सिंह

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए कथित बयान को लेकर बीजेपी व कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं. बीजेपी के विरोध में दलित संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इंदौर दौरे को लेकर पुलिस काफी सतर्क है. राजनाथ सिंह एक दिन महू में ही रुकेंगे. महू बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली है. यहां बाबा साहब अंबेडकर का स्मारक भी है. संभावना है कि राजनाथ सिंह इस दौरान अंबेडकर के स्मारक स्थल पर भी जा सकते हैं.

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह (ETV BHARAT)

सुरक्षा के मद्देनजर इंदौर पुलिस कमिश्नर का आदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को देखते हुए इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने आदेश जारी किया है. इसके अनुसार इंदौर एयरपोर्ट से 3 किलोमीटर की दूरी पर ड्रोन सहित पैराग्लाइडिंग, एयर बलून वह अन्य उपकरण उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. यदि इस दौरान किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस कमिश्नर के आदेश की अवेहलना की गई उसके खिलाफ सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा. राजनाथ सिंह एक दिन महू में रहें. इसके बाद वह उज्जैन में बाबा महाकाल के भी दर्शन करने जाएंगे. इस बारे मे एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि सुरक्षा को लेकर पुलिस तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details