ETV Bharat / state

भुक्कड़ चोर! जोरों की लगी भूख, वारदात से पहले बनाई खिचड़ी, फिर डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाई - BETUL THEFT IN 2 HOUSES

बैतूल के सारनी में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. एक घर में चोरों ने चोरी से पहले खिचड़ी बनाकर खाई.

BETUL THEFT IN 2 HOUSES
बैतूल में अनोखे चोर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 6:37 AM IST

बैतूल: जिले के सारनी थाने के शोभापुर कॉलोनी में अजब चोरों के गजब कारनामों से पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं. शोभापुर कॉलोनी में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान एक घर में चोरों ने खिचड़ी बनाई और खाने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल चोरों ने पुलिस को दूसरी बार सोचने पर मजबूर किया है. इससे पहले हुई चोरी की घटना और बीती रात चोरी के बाद मिले सबूत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चोर वही है बस कॉलोनी बदली है.

सूने घर में घुस बाइक उड़ाई
गुरुवार रात चोरी की पहली घटना शोभापुर कालोनी सब स्टेशन के पीछे डब्ल्यूसीएल आवास क्रमांक 2324 की है. यहां निवास करने वाले ओंकार नागवंशी स्नान करने महाकुंभ गए हैं. सूने आवास को देख रात में चोरों ने यहां सेंधमारी की. हालांकि घर के बीच दरवाजे में सेंट्रल लॉक लगा होने की वजह से चोर यहां से सिर्फ मोटर साइकिल ले गए. करीब 500 मीटर की दूरी पर जाकर चोरों ने बाइक छोड़ दी. शायद पेट्रोल खत्म हो गया होगा.

THIEVES COOK KHICHDI BEFORE THEFT
वारदात से पहले चोरों ने बनाई खिचड़ी (ETV Bharat)

चोरी से पहले बनाई खिचड़ी
दूसरी घटना कैलाश नगर की है. यहां 3120 डब्ल्यूसीएल की ट्रिपल स्टोरी कॉलोनी निवासी यतेंद्र पगारे के सूने आवास में घुस चोरों ने माल पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि 5 फरवरी को यतेंद्र परिवार के साथ जन्मदिन मनाने घोड़वाडी गए थे. उनके सूने आवास का चोरों ने भरपूर फायदा उठाया और पुलिस को सबूत छोड़कर पकड़ने की चुनौती भी दी. दरअसल चोरों ने ताला तोड़ा, फिर खिचड़ी बनाई, डाइनिंग टेबल पर बैठकर एक प्लेट में खाई. प्लेट में तीन चम्मच रखे थे. इससे यह पता चलता है कि चोर तीन थे. फिर गुल्लक से लगभग 6 हजार रुपए, एक मोबाइल, हाथ घड़ी और पल्सर बाइक चोरी कर फरार हो गए.

Cash and jewelry stolen in Betul
चोरों ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ (ETV Bharat)

भुक्कड़ चोरों के कारनामे
गौरतलब है कि, इससे पहले भी एक मकान में चोरी करने से पहले चोरों ने मैगी बनाकर खाई थी. करीब 5 साल पहले पाथाखेड़ के पुराना बाजार स्थित होटल में चोरी से पहले चोरों ने बर्थडे सेलिब्रेशन किया था. केक कटाकर खाया था फिर चोरी की थी. चोरी की सूचना मिलते ही पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जरूरी साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश में पुलिस टीम लगाई है.

BETUL THEFT IN 2 HOUSES
ताला तोड़कर घरों में चोरी (ETV Bharat)

मामले की जांच की जा रही है
सारनी थाना प्रभारी जयपाल इनवाती ने बताया कि, ''शोभापुर कॉलोनी में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान एक घर में चोरों ने खिचड़ी बनाई और खाने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है.''

बैतूल: जिले के सारनी थाने के शोभापुर कॉलोनी में अजब चोरों के गजब कारनामों से पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं. शोभापुर कॉलोनी में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान एक घर में चोरों ने खिचड़ी बनाई और खाने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल चोरों ने पुलिस को दूसरी बार सोचने पर मजबूर किया है. इससे पहले हुई चोरी की घटना और बीती रात चोरी के बाद मिले सबूत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चोर वही है बस कॉलोनी बदली है.

सूने घर में घुस बाइक उड़ाई
गुरुवार रात चोरी की पहली घटना शोभापुर कालोनी सब स्टेशन के पीछे डब्ल्यूसीएल आवास क्रमांक 2324 की है. यहां निवास करने वाले ओंकार नागवंशी स्नान करने महाकुंभ गए हैं. सूने आवास को देख रात में चोरों ने यहां सेंधमारी की. हालांकि घर के बीच दरवाजे में सेंट्रल लॉक लगा होने की वजह से चोर यहां से सिर्फ मोटर साइकिल ले गए. करीब 500 मीटर की दूरी पर जाकर चोरों ने बाइक छोड़ दी. शायद पेट्रोल खत्म हो गया होगा.

THIEVES COOK KHICHDI BEFORE THEFT
वारदात से पहले चोरों ने बनाई खिचड़ी (ETV Bharat)

चोरी से पहले बनाई खिचड़ी
दूसरी घटना कैलाश नगर की है. यहां 3120 डब्ल्यूसीएल की ट्रिपल स्टोरी कॉलोनी निवासी यतेंद्र पगारे के सूने आवास में घुस चोरों ने माल पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि 5 फरवरी को यतेंद्र परिवार के साथ जन्मदिन मनाने घोड़वाडी गए थे. उनके सूने आवास का चोरों ने भरपूर फायदा उठाया और पुलिस को सबूत छोड़कर पकड़ने की चुनौती भी दी. दरअसल चोरों ने ताला तोड़ा, फिर खिचड़ी बनाई, डाइनिंग टेबल पर बैठकर एक प्लेट में खाई. प्लेट में तीन चम्मच रखे थे. इससे यह पता चलता है कि चोर तीन थे. फिर गुल्लक से लगभग 6 हजार रुपए, एक मोबाइल, हाथ घड़ी और पल्सर बाइक चोरी कर फरार हो गए.

Cash and jewelry stolen in Betul
चोरों ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ (ETV Bharat)

भुक्कड़ चोरों के कारनामे
गौरतलब है कि, इससे पहले भी एक मकान में चोरी करने से पहले चोरों ने मैगी बनाकर खाई थी. करीब 5 साल पहले पाथाखेड़ के पुराना बाजार स्थित होटल में चोरी से पहले चोरों ने बर्थडे सेलिब्रेशन किया था. केक कटाकर खाया था फिर चोरी की थी. चोरी की सूचना मिलते ही पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जरूरी साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश में पुलिस टीम लगाई है.

BETUL THEFT IN 2 HOUSES
ताला तोड़कर घरों में चोरी (ETV Bharat)

मामले की जांच की जा रही है
सारनी थाना प्रभारी जयपाल इनवाती ने बताया कि, ''शोभापुर कॉलोनी में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान एक घर में चोरों ने खिचड़ी बनाई और खाने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.