राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अर्जुन मेघवाल के समर्थन में प्रचार के लिए 7 को राजनाथ और 9 अप्रैल को अमित शाह आएंगे बीकानेर - Amit Shah and Rajnath Bikaner visit - AMIT SHAH AND RAJNATH BIKANER VISIT

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के समर्थन में प्रचार के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह बीकानेर का दौरा करेंगे. राजनाथ 7 को तो अमित शाह 9 अप्रैल को बीकानेर आएंगे.

Rajnath Singh and Amit Shah Bikaner visit
राजनाथ सिंह और अमित शाह का बीकानेर दौरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 5:02 PM IST

बीकानेर.लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे अब प्रत्याशियों का प्रचार भी तेज होता नजर आ रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के मुकाबले प्रचार में तेज नजर आ रही है. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के समर्थन में अगले सप्ताह में पार्टी के दो बड़े नेता बीकानेर का दौरा करेंगे. जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीकानेर के कोलायत में 7 अप्रैल को जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं 9 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी बीकानेर आने का कार्यक्रम तय हुआ है.

अमित शाह का दो माह में यह दूसरा बीकानेर दौरा होगा. पूर्व में बीकानेर में संभाग स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक के लिए अमित शाह बीकानेर आ चुके हैं. अब चुनाव प्रचार के दौरान भी अमित शाह का बीकानेर कार्यक्रम तय हुआ है. उधर कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा आए थे. वहीं भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के नामांकन में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी प्रवेश वर्मा बीकानेर आए थे.

पढ़ें:राजस्थान की कमजोर सीटों पर मोदी-शाह की नजर, 'चाणक्य' ने बनाई ये खास रणनीति - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस में कोई हलचल नहीं:उधर कांग्रेस प्रत्याशी जिले के कांग्रेस नेताओं के साथ ही अपने प्रचार में विधानसभावार जुटे हुए हैं. एक बार नामांकन के दौरान जरूर जनसभा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में हुई, लेकिन अब तक राष्ट्रीय स्तर के किसी भी बड़े नेता के बीकानेर आने का कोई कार्यक्रम नहीं जारी हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details