राजनांदगांव: राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक आईपीएस मोहित गर्ग को पुलिस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रपति उनको सम्मानित करेंगे. आईपीएस मोहित गर्ग छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे अफसर हैं, जिन्हें तीसरी बार इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा.रायपुर में राज्यपाल आईपीएस मोहित गर्ग को पुलिस वीरता पुरस्कार देंगे.
तीसरी बार मोहित गर्ग होंगे सम्मानित: साल 2019 में बीजापुर के बोड़गा नाला के पास हुए मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता के लिए आईपीएस मोहित गर्ग को सम्मानित किया जा रहा है. बीजापुर की कप्तानी के दौरान उन्होंने 10 नक्सलियों को ढेर किया था. इनमें पांच पुरुष और पांच महिला नक्सली शामिल थे. इसके अलावा 11 कंट्रीमेड गन सहित विस्फोटक जब्त करने में उनकी टीम को कामयाबी मिली थी. इससे पहले साल 2016 में भी बीजापुर अंतर्गत कोकड़ा पारा तुमनार में नक्सल विरोधी अभियान के तहत हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया था. साथ ही उनसे भारी मात्रा में समान बरामद किया था. इसके लिए उन्हें साल 2019 में राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया था.