ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सुंदरकांड पाठ, विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई के लिए प्रार्थना - PRAYED SUNDAR KAND

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ कर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को संकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की.

Congressmen prayed Sundar kand
सुपेला में कांग्रेस का सुंदरकांड पाठ (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2025, 6:38 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार आगजनी घटना में भीड़ को उकसाने के आरोप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं. आज देवेंद्र यादव के जन्मदिन के अवसर पर सुपेला चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ किया और देवेंद्र यादव की रिहाई की कामना की.

देवेंद्र यादव के लिए सुंदरकांज का पाठ : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देवेन्द्र यादव के लिए सुंदरकांड का पाठ कर संकट से मुक्ति की प्रार्थना की. इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि देवेंद्र यादव को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भेजा गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही कांग्रेस पार्टी लगातार उनके रिहाई की मांग कर रहे हैं.

भिलाई में कांग्रेस ने किया सुंदरकांड पाठ (ETV Bharat Chhattisgarh)

जब भी संकट आता है, तब सुंदरकांड का पाठ किया जाता है. कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि हनुमान जी की कृपा से विधायक देवेंद्र यादव को जल्द ही न्याय मिलेगा और उनकी जमानत हो जाएगी : लालचंद वर्मा,पार्षद

बड़े आंदोलन की दी चेतावनी : कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र और विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया. युवा नेताओं ने कहा कि जनता की सेवा करने वाले जनप्रतिनिधियों को बीजेपी सरकार झूठे आरोपों में फंसाकर प्रताड़ित कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही देवेंद्र यादव को न्याय नहीं मिला, तो राज्यभर में बड़े आंदोलन किया जाएगा.

बस्तर पहुंचे टीएस सिंहदेव, चुनाव और संगठन बदलाव को लेकर कही बड़ी बात
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण, पोलिंग बूथ के लिए मतदान दल रवाना
छत्तीसगढ़ की नगर सरकार, 10 निगम 50 सवाल, भाजपा जो उठाती थी मुद्दा अब उसी का देना है जवाब

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार आगजनी घटना में भीड़ को उकसाने के आरोप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं. आज देवेंद्र यादव के जन्मदिन के अवसर पर सुपेला चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ किया और देवेंद्र यादव की रिहाई की कामना की.

देवेंद्र यादव के लिए सुंदरकांज का पाठ : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देवेन्द्र यादव के लिए सुंदरकांड का पाठ कर संकट से मुक्ति की प्रार्थना की. इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि देवेंद्र यादव को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भेजा गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही कांग्रेस पार्टी लगातार उनके रिहाई की मांग कर रहे हैं.

भिलाई में कांग्रेस ने किया सुंदरकांड पाठ (ETV Bharat Chhattisgarh)

जब भी संकट आता है, तब सुंदरकांड का पाठ किया जाता है. कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि हनुमान जी की कृपा से विधायक देवेंद्र यादव को जल्द ही न्याय मिलेगा और उनकी जमानत हो जाएगी : लालचंद वर्मा,पार्षद

बड़े आंदोलन की दी चेतावनी : कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र और विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया. युवा नेताओं ने कहा कि जनता की सेवा करने वाले जनप्रतिनिधियों को बीजेपी सरकार झूठे आरोपों में फंसाकर प्रताड़ित कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही देवेंद्र यादव को न्याय नहीं मिला, तो राज्यभर में बड़े आंदोलन किया जाएगा.

बस्तर पहुंचे टीएस सिंहदेव, चुनाव और संगठन बदलाव को लेकर कही बड़ी बात
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण, पोलिंग बूथ के लिए मतदान दल रवाना
छत्तीसगढ़ की नगर सरकार, 10 निगम 50 सवाल, भाजपा जो उठाती थी मुद्दा अब उसी का देना है जवाब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.