ग्वालियर। दिवंगत राजमाता माधवीराजे सिंधिया का शुक्रवार सुबह अस्थिसंचय किया गया. उनके पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां राजपुरोहित और विद्वानों की मौजूदगी में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि गुरुवार को राजमाता माधवीराजे का अंतिम संस्कार रियासतकालीन अम्मा महाराज की छत्री के परिसर में किया गया था. राजमाता माधवीराजे के निधन के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति अपनी संवेदना जताने बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक और दूरदराज से लोग पहुंचे थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया अस्थि संचय
गुरुवार को अंतिम संस्कार के बाद सिंधिया ने सभी के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई. कुछ देर रुकने के बाद सिंधिया जयविलास पैलेस के लिए रवाना हो गए. शुक्रवार को कटोरा ताल स्थित अम्मा महाराज की छत्री पर सिंधिया परिवार अस्थि संचय के लिए पहुंचा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी मां राजमाता की अस्थि संचय की. सिंधिया परिवार के राज पुरोहितों ने राजसी परंपरा के तहत विधिविधान से पूजन कराया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधिविधान से पूजन करने के बाद अपनी माता की अस्थियां एकत्रित कीं.
ALSO READ: |