झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल के गृह प्रखंड में गरजे राजकुमार, कहा- फूल छाप वाले पैसे देकर वोट मांगने आएं तो झाड़ू से मारें - CPIML Conference in Giridih - CPIML CONFERENCE IN GIRIDIH

भाकपा माले बाबूलाल मरांडी को उनके ही विधानसभा क्षेत्र में घेरने की कोशिश में जुटी है. एक के बाद एक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस बार भाकपा माले ने बाबूलाल मरांडी के गृह प्रखंड में आदिवासी अधिकार सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में भाकपा माले नेता राजकुमार यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

Rajkumar Yadav attacked BJP
भाकपा माले नेता राजकुमार यादव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2024, 4:56 PM IST

गिरिडीह: धनवार विधानसभा क्षेत्र के तिसरी में भाकपा माले ने आदिवासी अधिकार सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया. तिसरी के गांधी मैदान में आयोजित सम्मेलन में पूर्व विधायक सह भाकपा माले नेता राजकुमार यादव ने कहा कि इस क्षेत्र के विधायक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हैं. लगभग पांच साल इनकी विधायकी है लेकिन यहां के लोगों की समस्या पर इनका किसी प्रकार का ध्यान नहीं है. आजतक यहां के विधायक ने स्थानीय समस्या, यहां के लोगों के सवालों को उठाने का काम नहीं किया.

'2014 की तरह बाबूलाल को दिखाने हैं तारे'

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता वादाखिलाफी करते हैं. 2019 में अन्नपूर्णा देवी यहां से सांसद बनीं, फिर मंत्री, उन्होंने कहा कि ढिबरा को शुरू किया जाएगा. फिर 2019 में बाबूलाल मरांडी विधायक बने इन्होंने भी कहा कि ढिबरा चालू करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में अन्नपूर्णा देवी फिर से जीतीं, फिर कहा कि ढिबरा चालू होगा लेकिन चालू नहीं हुआ. ये भाजपा के लोग सिर्फ वोट के समय मुद्दे की बात करते हैं और फिर भूल जाते हैं. इस बार भी चुनाव के समय भाजपा वाले पैसा से वोट खरीदने आयेंगे. जब भाजपा वाले वोट खरीदने आए तो उन्हें झाड़ू मारकर भगायें.

लोगों को संबोधित करते राजकुमार यादव (ईटीवी भारत)

राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा वाले यहां के लोगों के साथ कभी खड़ा नहीं हो सकते. यहां का बेटा मारा जाता है तो विधायक बाबूलाल चुप रहते हैं. जनता के साथ कोई खड़ा रहता है तो वह भाकपा माले है. उन्होंने कहा कि दो महीने में चुनाव होना है. इस बार भी हमें 2014 दोहराना है. जिस तरह 2014 में बाबूलाल को दिन में तीन तारा दिखाया गया था वहीं कहानी दोहरानी है.

'हेमंत कर रहे हैं जनता का कल्याण'

राजकुमार यादव ने कहा कि पांच किलो अनाज देकर मोदी सरकार लोगों को बरगलाने में जुटी है. मोदी सरकार पांच किलो अनाज देती है और फिर डीजल, पेट्रोल, सरसो तेल, चावल, आटा का दाम बढ़ा देती है. जनता के लिए कोई काम कर रही है तो वह हेमंत सोरेन की सरकार है. हेमंत सोरेन ने सभी महिलाओं को महीना एक - एक हजार देने का काम किया. बच्चियों की पढ़ाई के लिए व्यवस्था की. जनता के सुख दुख में हेमन्त सोरेन की सरकार खड़ी है.

सम्मेलन के बाद माले नेता अपने समर्थकों के साथ तिसरी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां बीडीओ से ग्रामीणों की समस्या पर बात की. सभी को अबुआ आवास और मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलवाने की बात कही. यहां बीडीओ ने भरोसा दिया कि सभी को योजना का लाभ दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रखंड सचिव भोला साव के अलावा जयनारायण यादव, झामुमो के लालू मुर्मू समेत कई लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

हजारीबाग में परिवर्तन सभा में शामिल नहीं हो पाए योगी और शिवराज, बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर किए तीखे वार - Parivartan Sabha in Barhi

हेमंत सरकार पर बरसे सांसद ढुल्लू महतो, कहा-चुनाव के बाद बीजेपी की बनेगी सरकार, बाबूलाल बनेंगे सीएम! - Dhulu Mahato

बाबूलाल मरांडी की सीएम से मांगः एसआईटी गठित कर करवाइये डेमोग्राफी बदलने की जांच - Demography of Santhal

ABOUT THE AUTHOR

...view details