बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार अभियान को दौरान रूडी बने 'चायवाला', समर्थकों को पिलायी चाय - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajiv Pratap Rudy made tea लोकसभा चुनाव के प्रचार में अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. सारण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी कुछ दिन पहले अपने समर्थकों के साथ एक फूड स्टॉल पर चाऊमीन बनाते दिखे थे. अब आज वो अपने समर्थकों को चाय पिलाते हुए देखे गये. पढ़ें, विस्तार से.

राजीव प्रताप रूडी
राजीव प्रताप रूडी.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 27, 2024, 8:48 PM IST

राजीव प्रताप रूडी.

छपराःलोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल के नेता तैयारी में जुटे हैं. सारण लोकसभा सीट बिहार की हॉट सीट मानी जा रही है. यहां से राजद के टिकट पर लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य उम्मीदवार है. भाजपा से सीटिंग एमपी राजीव प्रताप रूडी मैदान में डटे हैं. रोहिणी आचार्य और राजीव प्रताप रूडी के बीच कड़ा मुकाबला है. राजीव प्रताप रूडी पिछले 4 बार से सांसद रहे हैं. 2019 में लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को हराया था.

मतदाताओं को लुभाने का प्रयासः सारण लोकसभा के लिए पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. शुक्रवार 26 अप्रैल से नामांकन शुरू है. लेकिन, उम्मीदवार के नामों की घोषणा बहुत पहले ही हो जाने के कारण दोनों मुख्य गठबंधन के उम्मीदवार इलाके में घूम रहे हैं. मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए रोड शो कर रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा उम्मीदवार ने जनसंपर्क अभियान के दौरान अपने समर्थकों को एक दुकान पर खुद से चाय सर्व की. इससे पहले एक मौके पर रूडी चाउमीन बनाते देखे गये थे.

नगरा प्रखंड में जनसंपर्क अभियानः सारण लोकसभा के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने शनिवार को नगरा प्रखण्ड में जन संपर्क अभियान चलाया. नगरा इलाके के एक गांव में सांसद ने अपना काफिला अचानक रुका. वे लोग एक चाय की दुकान पर पहुंचे. पहले तो रूडी दुकानदार से चाय का प्याला लेकर कार्यकर्ताओं को दिया. फिर खुद से पूरा स्टॉल ही संभाल लिया. एक चायवाले की तरह अपने समर्थकों को चाय देते नजर आए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "इस बार लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. देश में तीसरी बार मोदी की सरकार बनेगी. देश विकसित और मजबूत बनेगा."

पहले बनायी थी चाउमीनःइससे पहले 8 अप्रैल को राजीव प्रताप रूडीअचानक अपने समर्थकों के साथ एक फूड स्टॉल पर चाऊमीन बनाने लगे थे. राजीव प्रताप रूडी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो एक स्टॉल पर चाऊमीन बनाते नजर आ रहे थे. इस दौरान वहां समर्थकों की भीड़ लगी थी. वहां मौजूद लोग खूब सेल्फी ले रहे थे. इतना ही नहीं रूडी ने चाऊमीन बनाकर लोगों को भी खिलाया और खुद भी इसका स्वाद चखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details