छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजिम कुंभ कल्प 2024 का समापन, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा- देश में विशेष पहचान बनाई - Rajim Kumbh Kalpa 2024

Rajim Kumbh Kalpa 2024 Concludes राजिम कुंभ कल्प मेला महाशिवरात्रि पर संपन्न हुआ. समारोह के आखिरी दिन राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और कई मंत्री मौजूद रहे. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने 5 साल बाद दोबारा राजिम कुंभ कल्प मेला आयोजन की घोषणा की.

Rajim Kumbh Kalpa 2024
राजिम कुंभ कल्प मेले में पहुंचे देशभर के साधु संत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 9, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Mar 9, 2024, 12:58 PM IST

रायपुर:राजिम के त्रिवेणी संगम में 24 फरवरी से शुरू हुआ राजिम कुंभ कल्प 2024 महाशिवरात्रि के दिन संपन्न हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन शामिल हुए. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे.

राजिम कुंभ कल्प मेले का समापन

राजिम कुंभ कल्प 2024 का समापन:राजिम कुंभ केसमापन समारोह के अवसर पर राज्यपाल हरिचंदन और वहां मौजूद लोगों ने भगवान राजीव लोचन पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. समापन समारोह में राज्यपाल ने कहा-" छत्तीसगढ़ की पवित्र नगरी राजिम के कुंभ मेले में शामिल होकर मुझे आत्मिक खुशी हो रही है. यह हमारे लिए गौरव की बात है कि देश के प्रतिष्ठित आचार्य, साधु, संत, महामंडलेश्वर, महात्मा राजिम पहुंचे हैं. संतों के दिखाए मार्ग पर चलने से ज्ञान मिलता है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है."

राजिम कुंभ कल्प मेले में राज्यपाल

राजिम कुंभ से छत्तीसगढ़ की देश में अलग पहचान बनी: राज्यपाल ने आगे कहा कि "छत्तीसगढ़ के हृदय स्थल में महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर स्थित राजिम नगरी, छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रतिष्ठित प्रमुख तीर्थ स्थल है. कलाकारों का संगम, श्रद्धालुओं की असीम आस्था और संतों के आशीर्वाद से राजिम कुंभ मेले ने देश में अपनी विशेष पहचान बनाई है."

राजिम कुंभ कल्प मेले में पहुंचे देशभर के साधु संत

5 साल फिर होगा राजिम कुंभ: राजिम कुंभ कल्प मेले में छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई. कार्यक्रम में राज्यपाल हरिचंदन को राजिम कुंभ कल्प लोक आस्था का विराट संगम किताब दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 5 साल बाद फिर से भव्य कुंभ कल्प मेला होगा.

पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प में देशभर के साधु-संत, महात्मा और महामंडलेश्वर शामिल हुए. उन्हीं के आशीर्वाद से राजिम कुंभ का भव्य आयोजन हुआ. समापन समारोह में मंत्री अग्रवाल ने नदियों, पानी को बचाने जुटी साध्वी प्रज्ञा भारती का आभार भी जताया. समारोह में सांसद चुन्नीलाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा सहित सभी विभागों के अधिकारी और देशभर से आए साधु संत मौजूद रहे.

महाशिवरात्रि में हर हर महादेव की गूंज, ऊर्जाधानी हुई शिवमय,भक्तों ने भोलेनाथ से मांगी मनोकामना
आर्टिकल 370 छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, पत्नी कौशल्या के साथ फिल्म देखने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने की घोषणा
Last Updated : Mar 9, 2024, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details