राजगढ़।जागो ग्राहक जागो,ये नारा तो आप सभी ने सुना होगा. ये एक आम उपभोक्ता के लिए है और उसका अधिकार है कि वह किसी भी दुकान से खरीदी गई किसी भी वस्तु के लिए दुकानदार से बिल की मांग कर सकता है. राजगढ़ जिले में एक शराब प्रेमी ने प्रिंट रेट से ज्यादा रेट पर शराब बेचने के लिए बिल मांगा तो शराब दुकानदार के गुर्गों ने उसकी पिटाई कर दी. इस बात से इतना आहत हुआ कि उसने कलेक्टर समेत सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने पेड़ पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. पुलिस के आश्वासन के बाद उसे पेड़ से उतारा गया और जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया.
प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत की बेचने की शिकायत
राजगढ़ के सुठालिया क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि जिले में कई शराब दुकानों पर प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेची जा रही है. जिले के कई शराब ठेकेदारों की शिकायत कलेक्टर समेत सीएम हेल्पलाइन में उसने की थी. शिकायत में उसने बताया था कि जिले के अलग अलग क्षेत्र में संचालित होने वाली शराब दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है. उसके बावजूद भी पीड़ित की शिकायत को अनदेखा किया गया. पीड़ित ने प्रिंट रेट से महंगी शराब बेचने पर बिल की मांग की तो शराब ठेकेदारों के गुर्गों ने उसके साथ मारपीट भी की है.
कार्रवाई नहीं होने पर पेड़ पर चढ़ा युवक
शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने और उसके साथ मारपीट होने से नाराज पीड़ित ब्यावरा में स्थित एक पेड़ पर चढ़ गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. यह ड्रामा लगभग एक घंटे तक चलता रहा और मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उक्त युवक को आश्वासन देकर सुरक्षित नीचे उतारा और अस्पताल लेकर आई जहां उसका मेडिकल और उपचार कराया गया.