राजगढ़।राजगढ़ शहर समेत पूरे जिले में पेयजल संकट गंभीर हो गया है. ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी क्षेत्र पानी की खासी किल्लत है. जनप्रतिनिधि भी पेयजल संकट की गंभीर समस्या से ग्रसित हैं. राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर परिषद पर कांग्रेस की सरकार है. खास बात ये है कि कांग्रेस के ही एक पार्षद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह आधी रात को पानी भरते हुए नजर आ रहे हैं और अपनी ही परिषद के अध्यक्ष को कोस रहे हैं.
नरसिंगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार
नरसिंहगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस के पार्षद सय्यद सद्दाम अली है आधी रात तक पानी भर रहे हैं. इस दौरान बात करने पर वह कहते हैं "हमने ईमानदारी के साथ अध्यक्ष चुना, लेकिन उसका ये नतीजा ये है कि आधी रात की दो बजे तक पानी ढोने की नौबत आ गई है. परिषद भले ही कांग्रेस पार्टी की हो, लेकिन वॉर्ड की जनता जब अपना प्रतिनिधि चुनती हैं तो वो सिर्फ और सिर्फ ये सोचकर चुनती हैं कि ये हमे अच्छी व्यवस्था देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
ये खबरें भी पढ़ें... |