राजगढ़।जिले के ब्यावरा में बुधवार दोपहर को काजी वाले बाग में निवास करने वाले दो अलग-अलग समुदाय के परिवारों के बीच नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया. इस मामले में दोनों परिवारों के बीच मारपीट हो गई. मामला थाने तक जा पहुंचा. आरोप है कि थाना प्रभारी ने एक पक्ष की सुनवाई करने को लेकर आनाकानी की और उसे वहां से चलता कर दिया. ये जानकारी पीड़ित युवक ने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को दी. कुछ ही देर में ब्यावरा शहरी थाने में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
टीआई पर कार्रवाई की मांग
लोगों ने विरोध करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने की मांग को लेकर 3 से 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान थाना प्रभारी पर आरोप लगाए गए. सूचना मिलते ही एएसपी आलोक शर्मा सहित एसडीओपी नेहा गौर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के लोगों को समझाया. लेकिन लोग थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने की मांग कर रहे थे. अधिकारियों ने उक्त मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ.