राजगढ़.जानकारी के मुताबिक फरियादी धनराज राजोरे ने 16 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 मई की रात चोरों ने उनके गोडाउन में रखी 5 लाख से ज्यादा कीमत की लहसुन चुराई है. फरियादी ने बताया कि चोरों ने शटर का ताला खोलकर वेयर हाउस में रखी लहसुन की 45 कट्टी में भरे करीब 26 क्विंटल 10 किलो लहसुन को पार कर दिया था. बाजार में इस लहसुन की कीमत 5 लाख 22 हजार रु है.
24 घंटे में गिरफ्तार गुए लहसुन चोर
शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द कर मामला जांच में लिया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई, जिन्हें 24 घंटे में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर पचोर थाना प्रभारी निरीक्षक आकांक्षा शर्मा ने कहा, '' मुखबिर की सूचना पर आरोपी राशिद अंसारी उर्फ टाइगर उर्फ अईया (21) नावेद खान पिता सरदार खान (23), रितेश वर्मा पिता बाबूलाल वर्मा (22) और एक नाबालिग के कब्जे से चुराई गई 5 लाख 22 हजार रु की लहसुन बरामद की गई. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन क्र. MP42G2908 को भी जब्त कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल पहुंचाया गया है.''