मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां पुलिस ही नहीं फायर ब्रिगेड भी है लेटलतीफ, धधकती आग में कूलर-पंखों का खात्मा - rajgarh fire brigade arrived late

Rajgarh Fire Case: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पुलिस और अग्निशमन व्यवस्था चरमरा चुकी है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि जिले में हुई घटनाएं बता रही हैं. पढ़ाना गांव में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई थी. पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई, लेकिन वक्त पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची और दुकान जलकर स्वाहा हो गई.

Fire in electronic shop in raajgarh
राजगढ़ में दुकान में लगी आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 11:17 AM IST

आग लगने के बाद देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

राजगढ़।मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में अज्ञात कारणों के चलते होने वाली आगजनी की घटनाओं को लेकर नगरपालिका व परिषदों की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय आमजन को भुगतना पड़ रहा है. जिसका सीधा उदाहरण शुक्रवार रात पढ़ाना गांव में हुई आगजनी की घटना के बाद देखने को मिला है. जहां अज्ञात कारणों के चलते एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई, जिसे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गांव के टैंकर व आसपास के लोगों के घरों से पानी लेकर बुझाया गया. लेकिन मौके पर दमकल वाहन नहीं पहुंचा, जिस कारण संबंधित का इलेक्ट्रॉनिक का सारा सामान जल गया. वहीं, पास की एक मोबाइल दुकान भी इसकी चपेट में आई है.

दुकान में अचानक लगी आग

जानकारी के मुताबिक, सारंगपुर क्षेत्र के पढ़ाना गांव में विगत कई वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान संचालित करने वाले गुलाम शाह रोज की तरह शुक्रवार की रात को अपनी दुकान बंद करके घर लौटे. उन्हें देर रात 2 बजे के लगभग सूचना प्राप्त हुई की उनकी दुकान में आग लगी है, जिसकी सूचना उन्होंने फायर ब्रिगेड को दी. लेकिन आग लगने के 2 घंटे के पश्चात भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची जब तक गांव के टैंकर और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. वही आग के कारण पास की एक मोबाइल की दुकान भी चपेट में आई है.

राजगढ़ में दुकान में लगी आग

नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, ग्रामीणों ने बुझाई आग

दुकान संचालक गुलाम शाह ने बताया कि, ''बीती रात बजकर 27 मिनट पर उन्हें उनके पड़ोसी मुहम्मद हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, दुकान में से आग दिख रही है, जिसकी सूचना तत्काल ही उनके द्वारा डायल हंड्रेड और फायर ब्रिगेड को दी गई. आसपास के सभी ग्रामीणों ने मिलकर गांव के टैंकर और आसपास के घरों की टंकियों की मदद से आग पर काबू पाया.''

Also Read:

टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, एक के बाद एक फटे सिलेंडर, दहल उठा इलाका

शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से भड़की थी वल्लभ भवन में भीषण आग, जांच कमेटी ने फायर टेंडर व्यवस्था को माना जिम्मेदार

वल्लभ भवन में लगी आग में सीएम स्वेच्छानुदान की फाइलें जलकर खाक, घटना की 7 सदस्यीय टीम करेगी जांच

कूलर पंखे जलकर खाक

पीड़ित का आरोप है कि ''तत्काल सूचना देने के पश्चात भी आग बुझने के बाद सुबह 5 बजे के लगभग फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची जब तक सभी सामान जलकर खाक हो चुका था.'' पीड़ित ने बताया कि ''उन्होंने आगामी गर्मी के सीजन को देखते हुए कूलर पंखे वगेरह का माल मंगवाया था जो की जलकर खाक हो गया, इस आगजनी में उन्हें लगभग 4 से 5 लाख रूपये का नुकसान हुआ है. वहीं, पास की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में एक लाख का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details