राजगढ़।मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में अज्ञात कारणों के चलते होने वाली आगजनी की घटनाओं को लेकर नगरपालिका व परिषदों की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय आमजन को भुगतना पड़ रहा है. जिसका सीधा उदाहरण शुक्रवार रात पढ़ाना गांव में हुई आगजनी की घटना के बाद देखने को मिला है. जहां अज्ञात कारणों के चलते एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई, जिसे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गांव के टैंकर व आसपास के लोगों के घरों से पानी लेकर बुझाया गया. लेकिन मौके पर दमकल वाहन नहीं पहुंचा, जिस कारण संबंधित का इलेक्ट्रॉनिक का सारा सामान जल गया. वहीं, पास की एक मोबाइल दुकान भी इसकी चपेट में आई है.
दुकान में अचानक लगी आग
जानकारी के मुताबिक, सारंगपुर क्षेत्र के पढ़ाना गांव में विगत कई वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान संचालित करने वाले गुलाम शाह रोज की तरह शुक्रवार की रात को अपनी दुकान बंद करके घर लौटे. उन्हें देर रात 2 बजे के लगभग सूचना प्राप्त हुई की उनकी दुकान में आग लगी है, जिसकी सूचना उन्होंने फायर ब्रिगेड को दी. लेकिन आग लगने के 2 घंटे के पश्चात भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची जब तक गांव के टैंकर और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. वही आग के कारण पास की एक मोबाइल की दुकान भी चपेट में आई है.
नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, ग्रामीणों ने बुझाई आग
दुकान संचालक गुलाम शाह ने बताया कि, ''बीती रात बजकर 27 मिनट पर उन्हें उनके पड़ोसी मुहम्मद हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, दुकान में से आग दिख रही है, जिसकी सूचना तत्काल ही उनके द्वारा डायल हंड्रेड और फायर ब्रिगेड को दी गई. आसपास के सभी ग्रामीणों ने मिलकर गांव के टैंकर और आसपास के घरों की टंकियों की मदद से आग पर काबू पाया.''
Also Read: |