ETV Bharat / entertainment

सिंगर दर्शन रावल ने रचाई 'बेस्ट फ्रेंड' से गुपचुप शादी, इंटरनेट पर छाईं तस्वीरें, जानें कौन हैं धरल सुरेलिया? - DARSHAN RAVAL MARRIED TO DHARAL

सिंगर दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी करके सबको चौंका दिया. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Darshan Raval Dharal Surelia
दर्शन रावल-धरल सुरेलिया (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 19, 2025, 10:30 AM IST

मुंबई: सिंगर दर्शन रावल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दे दिया. दर्शन ने एक प्राइवेट सेरेमनी में अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर ली. जिसकी तस्वीरें दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरें देखते ही फैंस चौंक गए कि बिना किसी अफेयर की अफवाह के दर्शन ने शादी कर ली.

सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

दर्शन और धरल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन लिखा, 'मेरा सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए'. कपल की तस्वीरों पर अब फैंस जमकर बधाईयां दे रहे हैं. एक ने लिखा, 'बधाई हो मेरे फैवरेट सिंगर'. एक ने कमेंट किया, 'क्या बात है. क्या जोड़ी है'. एक ने लिखा, 'फाइनली अब हम इन्हें भाभी बुला सकते हैं'. एक ने लिखा, 'हम आप दोनों के लिए बहुत खुश हैं'.

शादी में दर्शन ने आइवरी-टोन्ड चिकनकारी शेरवानी पहनी थी साथ ही मैचिंग पैंट और दोशाले कैरी किया. उनके साथ धरल ने रेड कलर का लहंगा पहना था जिसमें वे काफी खूशबसूरत लग रही थी. धरल ने एक सिंपल खूबसूरत नथ पहनी थी जिसमें उनका चेहरा काफी खिल रहा था. दोनों का कॉम्बिनेश काफी प्यारा लग रहा था.

कौन हैं धरल सुरेलिया?

आप में से कई लोगों को ये उत्सुकता होगी जानने की कि आखिर दर्शन की वाइफ सुरेलिया है कौन. आपको बता दें धरल सुरेलिया एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं. धरल ने अपनी पढ़ाई एंटरप्रेन्योरशिप में एम एससी की डिग्री हासिल की है. वो बटर कॉन्सेप्ट्स नाम की डिजाइन फर्म की फाउंडर भी हैं.

दर्शन ने अचानक शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को सरप्राइज कर दिया. हालांकि कमेंट सेक्शन में उनको खूब बधाईयां मिल रही हैं. दर्शन के गानों के लाखों लोग दिवाने हैं. उन्हें बॉलीवुड के पसंदीदा सिंगर्स में से एक माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में, जब तुम चाहो, मैं वो चांद, खींच मेरी फोटो, ओढ़नी, चोगाड़ा, तेरे सिवा जग जैसे शानदार गानों में अपनी आवाज दी है.

दर्शन 2014 में इंडियाज रॉ स्टार के फर्स्ट सीजन के कंटेस्टेंट थे. हालांकि वे शो नहीं जीत पाए थे, इस शो को ऋतुराज मोहंती ने जीता था. जिसके बाद टैलेंट हंट शो ने उन्हें एक स्टेज दिया और 2015 में उन्होंने प्लेबैक सिंगर के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनके इस डेब्यू का क्रेडिट सिंगर हिमेश रेशमिया को जाता है वही इस शो के जज भी थे. दर्शन को लवयात्री के चोगाड़ा गाने से खूब फेम मिली. इसके अलावा उनके शेरशाह के कभी तुम्हें, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ढ़िंडोरा बाजे रे और इश्क विश्क रिबाउंड के सोनी सोनी गाने के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सिंगर दर्शन रावल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दे दिया. दर्शन ने एक प्राइवेट सेरेमनी में अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर ली. जिसकी तस्वीरें दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरें देखते ही फैंस चौंक गए कि बिना किसी अफेयर की अफवाह के दर्शन ने शादी कर ली.

सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

दर्शन और धरल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन लिखा, 'मेरा सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए'. कपल की तस्वीरों पर अब फैंस जमकर बधाईयां दे रहे हैं. एक ने लिखा, 'बधाई हो मेरे फैवरेट सिंगर'. एक ने कमेंट किया, 'क्या बात है. क्या जोड़ी है'. एक ने लिखा, 'फाइनली अब हम इन्हें भाभी बुला सकते हैं'. एक ने लिखा, 'हम आप दोनों के लिए बहुत खुश हैं'.

शादी में दर्शन ने आइवरी-टोन्ड चिकनकारी शेरवानी पहनी थी साथ ही मैचिंग पैंट और दोशाले कैरी किया. उनके साथ धरल ने रेड कलर का लहंगा पहना था जिसमें वे काफी खूशबसूरत लग रही थी. धरल ने एक सिंपल खूबसूरत नथ पहनी थी जिसमें उनका चेहरा काफी खिल रहा था. दोनों का कॉम्बिनेश काफी प्यारा लग रहा था.

कौन हैं धरल सुरेलिया?

आप में से कई लोगों को ये उत्सुकता होगी जानने की कि आखिर दर्शन की वाइफ सुरेलिया है कौन. आपको बता दें धरल सुरेलिया एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं. धरल ने अपनी पढ़ाई एंटरप्रेन्योरशिप में एम एससी की डिग्री हासिल की है. वो बटर कॉन्सेप्ट्स नाम की डिजाइन फर्म की फाउंडर भी हैं.

दर्शन ने अचानक शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को सरप्राइज कर दिया. हालांकि कमेंट सेक्शन में उनको खूब बधाईयां मिल रही हैं. दर्शन के गानों के लाखों लोग दिवाने हैं. उन्हें बॉलीवुड के पसंदीदा सिंगर्स में से एक माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में, जब तुम चाहो, मैं वो चांद, खींच मेरी फोटो, ओढ़नी, चोगाड़ा, तेरे सिवा जग जैसे शानदार गानों में अपनी आवाज दी है.

दर्शन 2014 में इंडियाज रॉ स्टार के फर्स्ट सीजन के कंटेस्टेंट थे. हालांकि वे शो नहीं जीत पाए थे, इस शो को ऋतुराज मोहंती ने जीता था. जिसके बाद टैलेंट हंट शो ने उन्हें एक स्टेज दिया और 2015 में उन्होंने प्लेबैक सिंगर के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनके इस डेब्यू का क्रेडिट सिंगर हिमेश रेशमिया को जाता है वही इस शो के जज भी थे. दर्शन को लवयात्री के चोगाड़ा गाने से खूब फेम मिली. इसके अलावा उनके शेरशाह के कभी तुम्हें, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ढ़िंडोरा बाजे रे और इश्क विश्क रिबाउंड के सोनी सोनी गाने के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.