मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं दिग्विजय सिंह, लोकसभा चुनाव को लेकर ये क्या बोल गए दिग्गी राजा - Digvijay wants to fight modi - DIGVIJAY WANTS TO FIGHT MODI

पूर्व सीएम दिग्विजय एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियों में हैं, लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर दिए गए इस बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

DIGVIJAY WANTS TO FIGHT MODI  in loksabha election
पीएम मोदी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं दिग्विजय सिंह

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 3:05 PM IST

राजगढ़. अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर लोगों को चौंका दिया हैं. पूर्व सीएम ने शनिवार को कहा है कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं. दिग्विजय सिंह ने ये प्रतिक्रिया मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की टिप्पणी पर की. दिग्विजय सिंह के राजगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनपर कटाक्ष किया था.

यहां से शुरू हुआ बयानबाजी क दौर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार मिल नहीं रहे हैं, इसलिए दिग्विजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है, जबकि उन्हें भोपाल से चुनाव लड़ना था. सीएम मोहन यादव की इस प्रतिक्रिया को लेकर मीडिया ने जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ' मैं तो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हूं, शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी लड़ने के लिए तैयार हूं. पार्टी ने कहा है, यहां से लड़ो तो यहां से लड़ रहे हैं.'

Read more -

सियासत में कोई सगा नहीं! एक समय दिग्विजय सिंह की खासमखास रही मोना सुस्तानी मांगेंगी BJP के लिए वोट

दिग्विजय सिंह की EVM पर खतरनाक चेतावनी, देशद्रोह केस में खास लोगों दी जाएगी ये बड़ी सजा

33 वर्ष बाद राजगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे दिग्गी

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में मंच से स्वयं के नाम की घोषणा के साथ-साथ यह भी कहा, ' मैं तो चाहता था कि स्थानीय नेता चुनाव लड़ें, लेकिन पार्टी ने कहा है कि मुझे लड़ना है. पार्टी का आदेश है जिसे हमे मानना पढ़ता है.' बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्वैजय सिंह वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए लगभग 33 वर्ष के बाद राजगढ़ सीट से मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details