राजगढ़ : जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में दरिंदे की शिकार हुई मूक-बधिर दुष्कर्म पीड़िता की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़िता ने शुक्रवार रात को दम तोड़ दिया. गुरुवार को भी उसकी तबियत खराब हुई थी. इसके बाद आईजी अभय सिंह और राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा भी पीड़िता से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. बता दें 01 फरवरी को झोपड़ी से ये नाबालिग गायब हो गई थी. ये मूकबधिर नाबलिग पीड़िता 02 फरवरी को नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में विश्राम गृह के पास जंगल परिजनों को संदिग्ध अवस्था में मिली थी.
राजगढ़ में मूकबधिर नाबालिग से दुष्कर्म, भोपाल में इलाज के दौरान मौत - RAJGARH MOLESTED GIRL DEATH
राजगढ़ जिले में दुष्कर्म का शिकार मूकबधिर पीड़िता की मौत से पुलिस के होश उड़े. आरोपी के बारे में कोई सुराग तक नहीं.
![राजगढ़ में मूकबधिर नाबालिग से दुष्कर्म, भोपाल में इलाज के दौरान मौत rajgarh molested girl death](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/1200-675-23500334-thumbnail-16x9-in-aspera.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 8, 2025, 1:43 PM IST
इसकी सूचना तुरंच पुलिस थाने को दी गई. पीड़िता की हालत बहुत खराब थी. इसलिए उसे नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया. भोपाल में उसका उपचार किया जा रहा था, लेकिन नाबालिग गंभीर चोटों का दर्द नहीं झेल पाई. शुक्रवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि मूकबधिर नाबालिग लड़की अपनी दादी के साथ झोपडी में रहती थी. अचानक गायब होने पर परिजनों ने उसे रातभर तलाशा. रविवार सुबह वह संदिग्ध अवस्था में मिली.
- इंदौर में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले दरिंदे को 3 बार फांसी की सजा, कोर्ट ने कहा- ये भी कम है
- नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जबलपुर कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
झुग्गी बस्ती में आरोपी की तलाश
इस मामले में आरोपी का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है. अब पुलिस झुग्गी बस्ती में संदिग्ध लोगों की पड़ताल कर रही है. कुछ लोगों के ब्लड सैंपल लेकर आरोपी को तलाशा जा रहा है. इस मामले में नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्र भाटीके मुताबिक "पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी. मूकबधिर बालिका से घटना के संबंध में पूछताछ के लिए द्विभाषी की मदद भी ली गई थी." पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी भी हमे देरी से लगी. लेकिन जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.