मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ पुलिस ने दिया गिफ्ट, महीनों पहले चोरी हुए मोबाइल फोन मिले तो लोग खुशी से उछल पड़े - stolen mobiles handed over

Rajgarh Police : राजगढ़ में उस समय लोग खुशी से उछल पड़े, जब कई माह पहले चोरी हुए महंगे मोबाइल फोन पुलिस ने उन्हें सौंपे. अपना मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस का आभार प्रकट किया.

Rajgarh Police action
महीनों पहले चोरी हुए मोबाइल मिले तो लोग खुशी से उछल पड़े

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 10:15 AM IST

महीनों पहले चोरी हुए मोबाइल मिले तो लोग खुशी से उछल पड़े

राजगढ़।राजगढ़ जिले में पुलिस विभाग की सायबर टीम ने लोगों के गुम हुए लगभग 111 मोबाइल फोन बुधवार को वापस लौटाए. मोबाइल फोन मिलने के बाद लोग खुशी से उछल पड़े. लौटाए गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 21 लाख रुपये बताई गई है, जिसमे अलग-अलग कंपनी के मोबाइल फोन शामिल हैं. राजगढ़ पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही सायबर सेल की टीम ने राजगढ़ जिले की सीमा में आमजन के चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस पर डालकर उनकी खोजबीन करने में सफलता हासिल की है.

राजगढ़ जिले के पुलिस थानों में मोबाइल चोरी के कई केस

राजगढ़ पुलिस अधिक्षक कार्यालय में एसपी द्वारा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कराई गई मोबाइल चोरी की रिपोर्ट के मुताबिक फरियादियों को एकत्रित किया गया. एसपी ने उन्हें उनके मोबाइल वापस किए. एसपी ने बताया कि जिले के अलग-अलग थानों में शॉपिंग व अन्य कामकाज के दौरान मोबाइल चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर हमारी सायबर टीम के प्रभारी प्रदीप गोलियां व उनकी टीम द्वारा कड़ी महनत के बाद चोरी व गुम हुए मोबाइल बरामद किए गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

लोगों ने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी

बता दें कि राजगढ़ जिले के विभिन्न थानों में मोबाइल फोन चोरी की शिकायतें लगातार दर्ज हो रही हैं. ज्यादा शिकायतें राजगढ़ शहर से हैं. राह चलते लोगों के मोबाइल बदमाश छीन रहे हैं. मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि वे ये मानकर चल रहे थे कि उनका मोबाइल अब कभी नहीं मिलेगा. वे लोग तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भूल ही गए थे. लेकिन जब पुलिस का फोन आया और बताया कि आपका मोबाइल जब्त कर लिया गया और वह आपको सुपुर्द किया जाएगा, ये सुनकर वे लोग चौंक गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details