राजगढ़। ब्यावरा में मंगलवार देर शाम 7 बजे निर्माणधीन तीन मंजिला मकान में तीसरी मंजिल की छत डालने के दौरान हादसा हो गया. तीसरी मंजिल ढहने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है. हादसा ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र में हुआ. यहां पर केवल पिलर के सहारे 3 मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई. इसकी तीसरी मंजिल की छत मंगलवार को डाली जा रही थी, जिसमें कारीगर और मजदूरों को मिलाकर कुल 22 लोग काम कर रहे थे.
तीन मंजिला मकान की नींव कमजोर थी
मकान की नींव कमजोर होने के कारण तीन मंजिला मकान देखते ही देखते धराशाई हो गया. मलबे में दबे 3 मजदूरों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जिसमें से एक मजदूर की हालत गंभीर होने के चलते भोपाल रेफर किया गया है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित व एसपी आदित्य मिश्रा मौके पर पहुंचे. एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया "मंगलवार शाम करीब 7 बजे ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसकी तीसरी मंजिल की छत डाली जा रही थी. इसी दौरान हादसा हुआ."
ये खबरें भी पढ़ें... |