मध्य प्रदेश

madhya pradesh

'हमें माफ कर दो गलती हो गई...' जिस मंदिर में चोरी की, उसी मंदिर में हाथ जोड़कर मांगना पड़ी माफी - rajgarh thieves apologized

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 10:23 AM IST

Updated : Jun 22, 2024, 10:57 AM IST

राजगढ़ में मंदिरों में चोरी करने वाले 5 आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए हैं. इतना ही नहीं चोरों को मंदिर में हाथ जोड़कर माफी भी मांगना पड़ी. पुलिस ने चोरों के पास से मंदिर से चुराया हुआ माल भी बरामद कर लिया है.

RAJGARH THIEVES APOLOGIZED
मंदिर में चोरी करने वाले आोरपी पकड़ाए (Etv Bharat)

राजगढ़।जिले की पुलिस ने मंदिरों को निशाने बनाने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. दरअसल बीते कुछ महीनों से मंदिरों में हो रही चोरी की वारदातों ने जिले की धर्मप्रेमी जनता की आस्था के साथ भद्दा मजाक किया था. क्यूंकि मंदिरों में लगे जिन साउंड सिस्टम या अन्य विद्युत उपकरण से लोग ईश्वर भक्ति में लीन रहते थे, चोर उन्ही उपकरण पर धाबा बोलते और रफूचक्कर हो जाते. ऐसे में जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवालिया निशान उठाए जा रहे थे. अलग-अलग मंदिर समिति के सदस्य ज्ञापन, आवेदन वा निवेदन के माध्यम से पुलिस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से करने की याद ताजा करा रहे थे.

मंदिर में चोरों ने मांगी माफी (Etv Bharat)

चोरों का पुलिस को चैलेंज, मांगनी पड़ी माफी

ऐसे में बीते दिनों शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था का प्रमुख केंद्र राजगढ़ के जालपा माता मंदिर परिसर में चोरों ने चोरी करते हुए राजगढ़ जिले की पुलिस को खुला चैलेंज दिया, जिससे पुलिस की परेशानियां और बढ़ गईं. लेकिन राजगढ़ जिले की पुलिस ने आमजन के दबाव के चलते चोर गैंग की इस चोरी को अंतिम चोरी में तब्दील कर दिया. गैंग के 3 गुर्गों को पकड़कर पुलिस उसी जालपा मंदिर पर ले गई, जहां पुलिस को चोरों ने खुला चैलेंज दिया था. ऐसे में वक्त की नजाकत और जनता की नाराजगी दूर करने के लिए पकड़े गए चोर गैंग के 3 गुर्गों से पुलिस ने जालपा माता मंदिर में माफी भी मंगवाई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

मंदिर से चोरी हुआ माल बरामद (Etv Bharat)

अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार

एसपी आदित्य मिश्रा ने जालपा मंदिर परिसर में ही मीडिया को बुलाकर प्रेसवार्ता की और इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि, ''बीते कुछ माह से एक गिरोह के रूप में कुछ आरोपी एक अलग तरह से चोरी को अंजाम दे रहे थे. जिसमें वह मंदिरों को निशाना बना रहे थे. हाल ही में चोरों ने जालपा मंदिर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके पश्चात पुलिस ने उन आरोपियों की तलाश शुरू की और गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपियों की निशानदेही पर 2 और चोरों को गिरफ्तार किया गया है.''

चोरों के पास से बाइकें बरामद (Etv Bharat)

Also Read:

नए साल पर चोरों का संकल्प! साल भर अच्छी चोरी की कामना, मंदिर में डाला डाका

विदिशा में चड्ढी गैंग का आतंक, अंधेरी रात में गर्ल्स हॉस्टल में बोला धावा, गहनों पर किया हाथ साफ - VIDISHA CHADDI GANG TERROR

बजरंगबली के दरबार में चोरों का धावा, AC वाले हनुमान मंदिर से यह खास वस्तु उठा ले गए - theft in hanuman temple rajgarh

भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 लाख रूपये का मशरूका जब्त किया गया है. वर्ष 2022 में शहर के एक मंदिर से चोरी किए गए पंखे भी आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि ''आरोपियों के पास से चोरी की वारदातों में इस्तेमाल की गई 7 बाइक भी मिली हैं, जिन्हे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. ये गैंग खासतौर से मंदिर को ही टारगेट करती थी, क्योंकि यहां उन्हें कोई खतरा नहीं रहता था.'' प्रेसवार्ता खत्म होने के पश्चात राजगढ़ पुलिस ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पकड़े गए 3 आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हाल ही में 2 आरोपियों को और गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण में अब तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Last Updated : Jun 22, 2024, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details