राजगढ़।जिले की पुलिस ने मंदिरों को निशाने बनाने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. दरअसल बीते कुछ महीनों से मंदिरों में हो रही चोरी की वारदातों ने जिले की धर्मप्रेमी जनता की आस्था के साथ भद्दा मजाक किया था. क्यूंकि मंदिरों में लगे जिन साउंड सिस्टम या अन्य विद्युत उपकरण से लोग ईश्वर भक्ति में लीन रहते थे, चोर उन्ही उपकरण पर धाबा बोलते और रफूचक्कर हो जाते. ऐसे में जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवालिया निशान उठाए जा रहे थे. अलग-अलग मंदिर समिति के सदस्य ज्ञापन, आवेदन वा निवेदन के माध्यम से पुलिस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से करने की याद ताजा करा रहे थे.
चोरों का पुलिस को चैलेंज, मांगनी पड़ी माफी
ऐसे में बीते दिनों शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था का प्रमुख केंद्र राजगढ़ के जालपा माता मंदिर परिसर में चोरों ने चोरी करते हुए राजगढ़ जिले की पुलिस को खुला चैलेंज दिया, जिससे पुलिस की परेशानियां और बढ़ गईं. लेकिन राजगढ़ जिले की पुलिस ने आमजन के दबाव के चलते चोर गैंग की इस चोरी को अंतिम चोरी में तब्दील कर दिया. गैंग के 3 गुर्गों को पकड़कर पुलिस उसी जालपा मंदिर पर ले गई, जहां पुलिस को चोरों ने खुला चैलेंज दिया था. ऐसे में वक्त की नजाकत और जनता की नाराजगी दूर करने के लिए पकड़े गए चोर गैंग के 3 गुर्गों से पुलिस ने जालपा माता मंदिर में माफी भी मंगवाई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार
एसपी आदित्य मिश्रा ने जालपा मंदिर परिसर में ही मीडिया को बुलाकर प्रेसवार्ता की और इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि, ''बीते कुछ माह से एक गिरोह के रूप में कुछ आरोपी एक अलग तरह से चोरी को अंजाम दे रहे थे. जिसमें वह मंदिरों को निशाना बना रहे थे. हाल ही में चोरों ने जालपा मंदिर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके पश्चात पुलिस ने उन आरोपियों की तलाश शुरू की और गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपियों की निशानदेही पर 2 और चोरों को गिरफ्तार किया गया है.''