रीवा : मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का कहना है "दिल्लीवासियों ने आप-दा को बाय-बाय कर दिया है. अब दिल्ली में विकास कार्यों की शुरुआत होगी." डिप्टी सीएम ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा "दिल्ली वालों ने इस बार झांसे में नहीं फंसने का फैसला किया है. केजरीवाल लगातार झूठे वादे करके दिल्लीवासियों को अब तक गुमराह करते आए हैं."
दिल्ली को धूलभरा शहर बनाया केजरीवाल ने
राजेन्द्र शुक्लने कहा "दिल्ली में अब आपदा की विदाई हो चुकी है. कोई नहीं चाहता था कि आपदा आए. आम आदमी पार्टी ने जो दुर्दशा दिल्ली प्रदेश में की है, मैंने वहां जाकर खुद अपनी आंखों से देखा है. इनके कुशासन से पूरी दिल्ली धूल-धूल हो चुकी है. इसलिए दिल्ली के लोगों ने भाजपा की सरकार को अपना आशीर्वाद दिया है. आपदा की विदाई होने से हमेशा जनता को राहत मिलती है. कोई नहीं चाहता आपदा आए. 11 वर्षों से आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली को कचराघर बना रखा था.'
अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार दौड़ेगी
डिप्टी सीएम ने कहा "दिल्ली की जनता ने राजनीतिक अपराधी घोषित करते हुए आप और केजरीवाल को सत्ता से बाहर कर दिया है. अब दिल्ली प्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार डबल इंजन की सरकार यमुना को भी साफ करेगी और विकास की नई धारा बहाने का काम करेगी. जनता की अदालत ने केजरीवाल को घर का रास्ता दिखा दिया. आखिरकार जनता कब तक इनके झांसे में फंसकर दिक्कतों को झेलती. एक न एक दिन ऐसा होना ही था."