कोटा:प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी गुरुवार को कोटा दौरे पर रहे. उन्होंने तलवंडी स्थित श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज के कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज की बदौलत ही टिकट मिलता है और उसी के आधार पर जीत भी होती है. साथ ही कहा कि वैसे तो जाति प्रथा भाजपा में मायने नहीं रखती है, लेकिन विधानसभा में कौनसी जाति कितना ज्यादा प्रभाव रखती है, यह मुख्य आधार माना जाता है. सभी समाजों का प्रतिनिधित्व होगा, तभी समाज आगे बढ़ता है.
पत्रकारों से बातचीत में जाट समाज के मुख्यमंत्री नहीं बन पाने के सवाल के जवाब में मंत्री चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में जहां जैसी व्यवस्था और जिनकी जरूरत होती है, वहां वैसी ही प्रतिभा आगे आती है. पार्टी ही यह डिसाइड करती है. आने वाले समय में सभी समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व मिलेगा.
मंत्री कन्हैया लाल चौधरी (ETV Bharat Kota) पढ़ें: जलदाय मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
जनता को पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी:उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी. मल्टीस्टोरी भवनों में पानी के लिए अध्ययन कर नियम बनाएंगे. नोनेरा डैम बन गया है, लेकिन पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है. इस पर मंत्री चौधरी ने कहा कि ईआरसीपी का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया है. आने वाले समय में एक डैम ही नहीं, जितने भी नहरें और हाड़ौती क्षेत्र के सिंचाई क्षेत्र है, उन सब का सदुपयोग किया जाएगा. ट्रांसफरों के मामले में मंत्री ने कहा कि कर्मचारी की घर से दूरी और उसकी पारिवारिक स्थिति को देखकर ट्रांसफर का काम कर रहे हैं.
शिक्षा की वजह से समाज आगे बढ़ता है: मंत्री चौधरी ने कहा कि जाट समाज श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट ने बच्चियों की शिक्षा की व्यवस्था की है. इसके लिए जाट समाज का आभारी हूं. कोई भी समाज आगे बढ़ता है तो शिक्षा की वजह से बढ़ता है. जहां बेटियां पढ़ती है, वहां समाज 100 फीसदी आगे जाता है. देश की प्रगति भी शिक्षा में ही निहित है. शिक्षा में जागृति लाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी में वास्तव में जाट समाज पहले नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे माइग्रेट होकर आ गया. अब यहां अच्छा काम किया है. सभी समाजों को साथ लेकर काम किया है.