राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्य के पांच शहरों का सिंगल डिजिट तापमान , माउंट आबू से भी सर्द रही यह जगह - CHANGE IN WEATHER IN RAJASTHAN

राजस्थान में सर्दी बढ़ने का दौर जारी है. मौसम का मिजाज शुष्क बना रहने के साथ ही पारा गिरने का दौर जारी है.

Change in Weather in Rajasthan
राजस्थान में सर्दी बढ़ने का दौर (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 5:33 PM IST

जयपुर:राजस्थान में मौसम का मिजाज शुष्क बना रहने के साथ ही पारा गिरने का दौर जारी है. सोमवार को राज्य में सबसे कम तापमान सीकर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान आद्रता पचास से सौ फीसदी के बीच बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल राज्य में सर्दी के साथ ही कोहरा छाए रहने से पारे में गिरावट का दौर जारी रहेगा.

मौसम विभाग के जयपुर केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नवंबर के आखिरी सप्ताह में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के पारे में करीब तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 2023 में भी राज्य में नवंबर के पहले सप्ताह में तापमान सात डिग्री के करीब पहुंच गया था. इस साल भी 18 नवंबर की रात को सीकर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, हालांकि तुलनात्मक रूप से इस साल सर्दी कुछ दिन देरी से आई है.

पढ़ें: राजस्थान में गिरा पारा, माउंट आबू में तापमान पहुंचा 7.6 डिग्री

महीने के शुरुआती 17 दिन में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं रहा, जबकि बीते साल इसी तारीख तक शेखावाटी के सीकर, चूरू और फतेहपुर में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया था. पिछले साल इन जगहों का न्यूनतम तापमान सीकर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.4 डिग्री सेल्सियस और फतेहपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. इस बार का अनुमान है कि राज्य में दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.

पांच शहरों का सिंगल डिजिट तापमान: रात को राज्य के छह शहरों का तापमान 10 डिग्री या इससे कम रहा. खास बात है कि इनमें तीन शहर शेखावाटी क्षेत्र से आते हैं. जिनमें सीकर , फतेहपुर और चूरू शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 18 नवंबर की रात को सीकर में 7.2 डिग्री सेल्सियस के अलावा फतेहपुर में 7.5 डिग्री, माउंट आबू में 7.6, सिरोही में 9, चूरू में 9.6, संगरिया में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसी प्रकार पिलानी और भीलवाड़ा में 11, जालोर में 11.2, करौली में 11.3, अलवर और वनस्थली में 11.4, डबोक में 11.5, अंता-बारां में 11.9, अजमेर में 12.2, आबू रोड और गंगानगर में 12.8, धौलपुर और चित्तौड़गढ़ में 13.2, जयपुर और कोटा में 13.8, जोधपुर में 14.1, बीकानेर में 14.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

पश्चिमी विक्षोभ का असर: प्रदेश में लगातार एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण राज्य में सर्दी ने दो सप्ताह की देरी से दस्तक दी है. फिलहाल पहाड़ों में बर्फबारी के बावजूद उत्तर से आने वाली सर्द हवा अभी असरकारक नहीं दिख रही है. साल 2023 में पहला पश्चिमी विक्षोभ इसी महीने के पहले सप्ताह में आया था, जिसकी वजह से सर्द हवाओं का असर राज्य के मैदानी हिस्सों में सर्दी की जल्द दस्तक के रूप में महसूस किया गया. इस साल नवंबर माह में कायम रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से सर्दी ने अपना रंग नहीं दिखाया है. प्रदेश में फिलहाल जयपुर और बीकानेर संभाग के साथ-साथ भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में कोहरा बढ़ने लगा है. मंगलवार को इन जगहों पर 50 मीटर से भी कम की विजिबिलिटी रही. जिसकी वजह से सुबह घना कोहरा होने के कारण वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details