जयपुर.बीते कुछ दिनों से प्रदेश में ठंड से राहत और तापमान में गिरावट के बाद आज एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहे हैं. एक कम दबाव के पश्चिमी विक्षोभ से गलन भरी सर्दी फिर से तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग में मंगलवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. इसके बाद बुधवार से बारिश के बाद मौसम बदलने वाला है. आगामी 2-3 दिन न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री बढोतरी और कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. 21 और 22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है.
कल से इन जिलों में रहेगा अलर्ट : मौसम विभाग ने बुधवार 22 जनवरी को प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने कल अलवर , भरतपुर , दौसा , जयपुर , झुंझुनूं , सीकर , चूरू और हनुमानगढ़ में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के आसार बताए हैं. इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार 23 जनवरी को मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर , दौसा , धौलपुर , सवाईमाधोपुर , करौली , जयपुर , झुंझुनूं , सीकर , बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर में घना कोहरा छाया रहेगा.