जयपुर : शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में अल सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोटा, बीकानेर संभाग में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही. राज्य में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा और बारां में विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है. वहीं, ठंड को लेकर सीकर और चूरू जिले में शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और नागौर में येलो अलर्ट रहेगा.
23 दिसंबर से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ :आगामी दिनों में जोधपुर, पाली, बीकानेर, सीकर जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23 और 24 दिसंबर को राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, 26 और 27 दिसंबर के दौरान पश्चिमी विक्षोभ राज्य के कुछ भागों में फिर से सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है.
पढ़ें.माउंट आबू में शीतलहर जारी, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक
48 घंटे में 4 डिग्री तक बढ़ा तापमान :पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. इस दौरान बीते 48 घंटे में प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस बढ़कर शुक्रवार को 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री रहा. शुक्रवार को अजमेर में रात का तापमान 11.7, भीलवाड़ा में 10.5, जोधपुर में 12.1, डूंगरपुर में 12.8 और जालोर में 12.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
सर्दी का असर बरकरार :राजस्थान में दर्ज मौसम के अपडेट के मुताबिक फिलहाल राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क बना हुआ है. राज्य में कहीं-कहीं पर घना कोहरा और कहीं-कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज किया गया है. इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली में 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर ( सीकर ) में दर्ज किया गया. राज्य के अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान की बात करें तो हनुमानगढ़ के संगरिया और हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.