अलवर. मानसून सक्रिय होने के साथ ही अलवर में बुधवार शाम को करीब तीन घंटे तक झमाझम हुई. इससे शहर में सड़कें दरिया नजर आई और चारों ओर पानी की पानी दिखाई दिया. तीन घंटे तक झमाझम बारिश होने से शहर की चाल थम सी गई. शहर के करोली कुण्ड, चूड़ी मार्केट,काली मोरी, बिजली घर चौराहा सहित अन्य कई स्थानों पर सड़कें जलमग्न हो गई. बुधवार को अलवर शहर में 88 एमएम बारिश हुई. साथ ही गुरुवार को अल सुबह से ही धीमी धीमी बारिश होती रही. वहीं आकाश में काली घटाओं का जोर रहा और करीब 9 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ.
बुधवार को हुई बारिश इस साल मानसून की अलवर में हुई सबसे ज्यादा है. अलवर जिले में मानसून कुछ दिन पूर्व ही सक्रिय हुआ है. अभी तक जिले में ज्यादातर स्थानों पर बारिश हो चुकी है. अच्छी बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली.
पढ़ें: कल की बारिश में पानी-पानी हुई राजधानी, सड़कों पर भरा पानी, महिला SI ने लोगों को किया रेस्क्यू
शहरवासियों को था बारिश का इंतजार: जिले में पिछले दिनों से मानसून सक्रिय होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई, लेकिन अलवर शहर में अच्छी बारिश नहीं हुई थी. इस कारण शहरवासियों को बारिश का इंतजार था. बुधवार शाम को आसमान में काली घटा घिर आई और तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश का यह दौर करीब 3 घंटे तक जारी रहा. देखते देखते ही अलवर शहर की सड़कों पर पानी बह निकला. कुछ ही देर बाद सड़कें दरिया नजर आई और पानी में वाहन रेंगते दिखाई दिए.