चूरू: ड्यूटी पर तैनात आरएसी के जवान की मौत का मामला सामने आया है. उसकी ड्यूटी शहर के राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज में गार्ड के रूप में लगी हुई थी. इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
सदर थाने के हैड कांस्टेबल संजय ने बताया कि राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज में आरएसी का कांस्टेबल सिरसली निवासी 42 वर्षीय राजकुमार नैण बुधवार रात को डयूटी पर तैनात था. देर रात राजकुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: ITBP के जवान की इलाज के दौरान मौत, पैतृक गांव में सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
कांस्टेबल राजकुमार की तबियत बिगड़ने पर साथ ही डूयटी कर रहे गार्ड इंचार्ज हैड कांस्टेबल अर्जुन सिंह ने उसके परिजनों को फोन कर सूचना दी. इसके बाद परिवार के लोग चिकित्सालय पहुंचे, तब तक राजकुमार की मौत हो चुकी थी. सूचना पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया राजकुमार की मौत हृदयगति रुकने से बताई जा रही है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया. राजकुमार 2003 में आरएसी में लगा था. उसका सेवा काल 22 वर्ष का था. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.