जयपुर: मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शीतलहर से फिलहाल इस हफ्ते में राहत मिलने के आसार नहीं हैं. वहीं, अगले हफ्ते प्रदेश में बारिश मौसम के मिजाज को बदल सकती है.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राज्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नजर आएगा. विभाग के मुताबिक 23 और 24 दिसंबर को राज्य के उत्तरी के साथ ही पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के अलावा आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ 26-27 दिसंबर के दौरान राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है.
शीत लहर को लेकर यह रहेगा अपडेट : मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने के आसार हैं. इस बीच शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज होने की संभावना है. 22-23 दिसंबर से पूर्वी हवाओं के प्रभाव से पुनः न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस दौरान कोटा संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है. वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा. इसके अलावा जयपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है.
पढ़ें :राजस्थान के 10 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी, इन इलाकों में और बढ़ेगा कोहरा - RAJASTHAN WEATHER UPDATE
गुरुवार को यह रहा तापमान का हाल : मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है. इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 4.9 °C से 13.8 सेल्सियस के मध्य दर्ज किया गया. गुरुवार रात फतेहपुर में 5, अलवर में 5.6 और माउंट आबू 4 डिग्री के साथ न्यूनतम तापमान वाले शहर रहे.