जयपुर. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 20 और 21 जनवरी को राजस्थान का मौसम शुष्क बना रहेगा. सोमवार को मौसम विभाग की ओर से चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच प्रदेश में हवाओं के करवट बदलने की वजह से सर्दी से थोड़ी राहत का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक सर्दी से राहत का दौर जारी रहेगा और तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने की संभावना है. तापमान में बढ़ोतरी के अलावा कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. सोमवार को राजधानी जयपुर समेत आसपास के जिलों में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. खास तौर पर खेती-बाड़ी वाले इलाके में फसलों के ऊपर धुंध की हल्की परत जमी रही और रात भर जमकर और ओस की बूंदे गिरी.
फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ : राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इस कारण से मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा . 21 और 22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. IMD ने इस दौरान राजस्थान की कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है .मौसम विभाग के अनुसार, 20 जनवरी के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में नया तंत्र सक्रिय होगा, जिसका असर प्रदेश में भी देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार रात से प्रदेश में फिर से बारिश की संभावना शुरू होगी. बुधवार को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर संभाग में तेज बारिश हो सकती है.