ETV Bharat / state

गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बजट को लेकर कही ये बात - CONGRESS LEADERS ATTACK ON BJP

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर बजट को लेकर निशाना साधा. राजस्थान के लिए विशेष पैकेज की मांग की.

कांग्रेस नेताओं का मोदी सरकार पर निशाना
कांग्रेस नेताओं का मोदी सरकार पर निशाना (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2025, 11:05 AM IST

उदयपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शनिवार को उदयपुर पहुंचे. डबोक एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने मीडिया से बातचीत की और भाजपा सरकार पर सवाल उठाए.

डोटासरा का हमला : गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले कई बजट में राजस्थान और देश को निराशा ही हाथ लगी है. डोटासरा ने याद दिलाया कि पिछले बजट में तो वित्त मंत्री ने राजस्थान का नाम तक नहीं लिया था. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि राजस्थान को पानी की कमी के मद्देनजर विशेष पैकेज दिया जाए. डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार पर आरोप लगाया कि उनका ध्यान जनकल्याण के बजाय इवेंट्स और सत्ता बनाए रखने पर है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र का ध्यान राज्यों में कमजोर नेतृत्व देने और स्थापित नेताओं को साइडलाइन करने पर है, जिससे उन राज्यों में विकास नहीं हो पा रहा.

गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली (ETV Bharat Udiapur)

इसे भी पढ़ें- बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोले डोटासरा, 'गर्वनर से सरकार ने पीठ थपथपवाई, लेकिन मंत्री ने खोल दी पोल'

जूली ने भी साधा निशाना : टीकाराम जूली ने भी केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पिछले 11 सालों में राजस्थान को कोई खास फायदा नहीं हुआ. जूली ने ईआरसीपी योजना को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि राजस्थान ने केंद्र सरकार को बहुत कुछ दिया है, लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला. उन्होंने आगामी बजट में मध्यम वर्ग और गरीबों को राहत देने की मांग की. जूली ने कहा कि पिछले बजट में तो केवल अमीरों को ही फायदा हुआ था. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिल रहा है.

जूली ने यह भी कहा कि आगामी बजट में राजस्थान के लिए विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. वहीं, राज्य सरकार के बजट को लेकर जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 55 प्रतिशत वादे पूरे होने के बयान पर चैलेंज किया. उन्होंने कहा कि सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए और बताना चाहिए कि 55 प्रतिशत में क्या हुआ. जूली ने यह भी आरोप लगाया कि राजस्थान में अवैध खनन हो रहा है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही.

डोटासरा, जूली ने बजट को बताया निराशाजनकः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शनिवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे. पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से मातृकुंडिया में आयोजित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा ने केंद्रीय बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने बजट को आंकड़ों का मायाजाल बताते हुए कहा कि राजस्थान के लिए यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक है. प्रदेश को कुछ भी नहीं दिया गया, जबकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईआरसीपी की प्रशंसा कर चुके थे और वसुंधरा राजे की इस योजना को प्रदेश के लिए वरदान करार दिया था. इसके लिए केंद्रीय बजट में कोई फंड नहीं रखा गया. इस बजट में ना तो किसान और ना ही मजदूर और ना ही रोजगार के लिए कोई प्रावधान किया गया है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने को है. उसे देखते हुए ही बिहार के लिए विशेष पैकेज दिया गया, जबकि राजस्थान को स्पेशल पैकेज की जरूरत है. महंगाई, बेरोजगारी से निपटने के लिए किसी प्रकार का कोई प्रावधान नहीं किया गया.

उदयपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शनिवार को उदयपुर पहुंचे. डबोक एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने मीडिया से बातचीत की और भाजपा सरकार पर सवाल उठाए.

डोटासरा का हमला : गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले कई बजट में राजस्थान और देश को निराशा ही हाथ लगी है. डोटासरा ने याद दिलाया कि पिछले बजट में तो वित्त मंत्री ने राजस्थान का नाम तक नहीं लिया था. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि राजस्थान को पानी की कमी के मद्देनजर विशेष पैकेज दिया जाए. डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार पर आरोप लगाया कि उनका ध्यान जनकल्याण के बजाय इवेंट्स और सत्ता बनाए रखने पर है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र का ध्यान राज्यों में कमजोर नेतृत्व देने और स्थापित नेताओं को साइडलाइन करने पर है, जिससे उन राज्यों में विकास नहीं हो पा रहा.

गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली (ETV Bharat Udiapur)

इसे भी पढ़ें- बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोले डोटासरा, 'गर्वनर से सरकार ने पीठ थपथपवाई, लेकिन मंत्री ने खोल दी पोल'

जूली ने भी साधा निशाना : टीकाराम जूली ने भी केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पिछले 11 सालों में राजस्थान को कोई खास फायदा नहीं हुआ. जूली ने ईआरसीपी योजना को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि राजस्थान ने केंद्र सरकार को बहुत कुछ दिया है, लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला. उन्होंने आगामी बजट में मध्यम वर्ग और गरीबों को राहत देने की मांग की. जूली ने कहा कि पिछले बजट में तो केवल अमीरों को ही फायदा हुआ था. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिल रहा है.

जूली ने यह भी कहा कि आगामी बजट में राजस्थान के लिए विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. वहीं, राज्य सरकार के बजट को लेकर जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 55 प्रतिशत वादे पूरे होने के बयान पर चैलेंज किया. उन्होंने कहा कि सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए और बताना चाहिए कि 55 प्रतिशत में क्या हुआ. जूली ने यह भी आरोप लगाया कि राजस्थान में अवैध खनन हो रहा है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही.

डोटासरा, जूली ने बजट को बताया निराशाजनकः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शनिवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे. पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से मातृकुंडिया में आयोजित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा ने केंद्रीय बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने बजट को आंकड़ों का मायाजाल बताते हुए कहा कि राजस्थान के लिए यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक है. प्रदेश को कुछ भी नहीं दिया गया, जबकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईआरसीपी की प्रशंसा कर चुके थे और वसुंधरा राजे की इस योजना को प्रदेश के लिए वरदान करार दिया था. इसके लिए केंद्रीय बजट में कोई फंड नहीं रखा गया. इस बजट में ना तो किसान और ना ही मजदूर और ना ही रोजगार के लिए कोई प्रावधान किया गया है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने को है. उसे देखते हुए ही बिहार के लिए विशेष पैकेज दिया गया, जबकि राजस्थान को स्पेशल पैकेज की जरूरत है. महंगाई, बेरोजगारी से निपटने के लिए किसी प्रकार का कोई प्रावधान नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.