जयपुर.राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में बारिश ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है. बादलों की लुकाछिपी के बीच गलन के चलते सर्दी का असर बरकरार है. शुक्रवार को भी कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी आने की संभावना है. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को कई जिलों में हल्की बरसात हुई. मौसम बदलने से तापमान में फिर से गिरावट की आशंका बढ़ गई है. मौसम विशेषज्ञों ने अब राज्य में सर्दी के फिर से बढ़ने की संभावना जताई है. तेज सर्दी का दौर 30 जनवरी तक रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर संभाग को जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में मौसम साफ रहा और धूप रही. राजस्थान समेत पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना है.
दो से तीन डिग्री चढ़ेगा पारा : प्रदेश में बारिश और उत्तरी हवाओं के चलते आगामी एक-दो दिन में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. बीते 6 दिन में लगभग 10 डिग्री तक अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 15 डिग्री के पास था, जो अब 25 डिग्री के करीब आ चुका है. मौसम में सर्दी की बजाय तपिश होने से फसलों पर असर पड़ सकता है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी आगे बादलवाही और बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी के बाद प्रदेश में तापमान सामान्य के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं फरवरी माह के पहले सप्ताह में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना बताई है. इस दौरान बारिश सामान्य से कम होने की संभावना है.