चूरू. रविवार की सुबह चूरू और सरदारशहर घने कोहरे की चपेट में नजर आई. शनिवार मध्य रात्रि से शुरू हुआ यह घना कोहरा रविवार तक जारी रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया. सुबह 11 बजे तक यह कोहरा शहर में सड़कों पर पसरा रहा, और एक शांत वातावरण का एहसास करवा रहा था. छुट्टी का दिन होने के कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा.
वहीं, कोहरे के कारण सर्दी भी ने जबरदस्त दस्तक दी. चूरू मौसम केंद्र ने रविवार को न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गए. सड़क पर चलने वाले वाहन रेंगते हुए नजर आए, और चालक वाहनों की लाइट का सहारा लेने पर मजबूर थे. कोहरे के बाद, शहर और गांवों में लोग गर्म कपड़े पहने ठिठुरते हुए नजर आए. कई जगहों पर लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करने की कोशिश कर रहे थे.