राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोहरे के आगोश में चूरू, घने कोहरे की चादर में लिपटा शहर - कोहरे की चादर

राजस्था में सर्दी के साथ अब कोहरे का भी अटैक शुरू हो गया है. आज प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा.

शीतलहर की चपेट में चूरू
शीतलहर की चपेट में चूरू (फोटो ईटीवी भारत चूरू)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2024, 12:53 PM IST

चूरू. रविवार की सुबह चूरू और सरदारशहर घने कोहरे की चपेट में नजर आई. शनिवार मध्य रात्रि से शुरू हुआ यह घना कोहरा रविवार तक जारी रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया. सुबह 11 बजे तक यह कोहरा शहर में सड़कों पर पसरा रहा, और एक शांत वातावरण का एहसास करवा रहा था. छुट्टी का दिन होने के कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा.

वहीं, कोहरे के कारण सर्दी भी ने जबरदस्त दस्तक दी. चूरू मौसम केंद्र ने रविवार को न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गए. सड़क पर चलने वाले वाहन रेंगते हुए नजर आए, और चालक वाहनों की लाइट का सहारा लेने पर मजबूर थे. कोहरे के बाद, शहर और गांवों में लोग गर्म कपड़े पहने ठिठुरते हुए नजर आए. कई जगहों पर लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करने की कोशिश कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: सीकर में छाया कोहरा, पारा गिरने से बढ़ी सर्दी

इसके अलावा, श्री गंगानगर-जयपुर हाइवे पर भी घने कोहरे के कारण यातायात पर असर पड़ा. सरदारशहर और आसपास के क्षेत्रों में वाहन धीमी गति से चल रहे थे. हाईवे पर गाड़ियों के पहिए थम गए. मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर का प्रभाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और ज्यादा ठंड से बचने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details