राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शीतलहर का प्रकोप : 11 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी, नहीं माने तो होगी कार्रवाई - SCHOOL CLOSED

अलवर जिले में ठंड व शीतलहर का प्रकोप. जिला कलेक्टर ने 11 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी के आदेश किए जारी.

Cold Wave in Alwar
अलवर में शीतलहर का प्रकोप (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 6:03 PM IST

अलवर: जिले में शीतलहर व बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए अलवर जिला कलेक्टर की ओर से जिले में संचालित सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का शीतकालीन अवकाश बढ़ाकर 11 जनवरी 2025 तक करने के निर्देश दिए हैं. पूर्व में इन कक्षाओं के शीतकालीन अवकाश 6 जनवरी तक थे. 7 जनवरी को सभी स्कूल खुलने थे.

जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने सोमवार को आपदा प्रबंधन 2005 के धारा 30 के तहत स्कूल के अवकाश के आदेश जारी किए. जिला कलेक्टर की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया कि कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को शीत लहर एवं ठंड के प्रभाव से बचाने व विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर को ध्यान में रखते हुए जिले में सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है.

स्कूलों की छुट्टी के आदेश (ETV Bharat Alwar)

आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए रहेगा, जबकि स्कूल के अन्य स्टाफ अपना कार्य यथावत जारी रखेंगे. जिला कलेक्टर अलवर द्वारा बढ़ाए गए शीतकालीन अवकाश को जिले के सभी गैर सरकारी व सरकारी स्कूलों को मानना जरूरी होगा. जो भी स्कूल संचालक उक्त अवधि के दौरान स्कूल का संचालन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें :कोहरे की चपेट में राजस्थान, 10 जनवरी को एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, आज यहां बारिश की संभावना - RAJASTHAN MAUSAM

अलवर में पड़ रही कड़ाके की ठंड : अलवर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले कुछ समय से सुबह घना कोर छाया रहता है, जिसके चलते लोगों को बाहर निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के बाजार भी पूरी तरह से दोपहर 12 बजे बाद खुलते दिखाई पड़ते हैं. ठंड के प्रकोप को देखते हुए अलवर जिला कलेक्टर ने स्कूल में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं.

कोटा में भी 1 से 8 तक के बच्चों का अवकाश किया घोषित : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सर्दी को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों को शीतकालीन अवकाश बढ़ाने के लिए अधिकृत किया है. इसके बाद जिला कलेक्टर कोटा डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों की शीतकालीन अवकाश बढ़ा दी है. सर्दी ज्यादा होने के चलते यह आदेश जारी किए गए, जिन्हें जिले के सरकारी और निजी सभी स्कूलों पर लागू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details