जयपुर.लोकसभा चुनाव के 75 साल के इतिहास में इस बार देश में सर्वाधिक जब्ती की गई है. जब्ती के मामले में राजस्थान ने इस बार नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजस्थान जब्ती के मामले में देश में पहले स्थान पर है. प्रदेश की अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में की गई जब्ती का आंकड़ा 800 करोड़ के पार पहुंच गया है.
राजस्थान में निष्पक्ष, भय मुक्त और प्रलोभन मुक्त लोकसभा चुनाव कराने के लिए नकदी सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की जब्ती की जा रही है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों की ओर से पकड़ी गई संदिग्ध वस्तुओं की कीमत 812 करोड़ रुपए से ज्यादा है. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पूरी अवधि के दौरान कुल 51.42 करोड़ रुपए मूल्य की नकदी और अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई थी.
इसे भी पढ़ें -पोलिंग बूथ वाले स्कूलों में 18 अप्रैल को अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - Lok Sabha Elections 2024
केंद्र सरकार की ओर से जारी 13 अप्रैल तक के जब्ती आंकड़े
- राजस्थान : 778 करोड़
- गुजरात : 605 करोड़
- तमिलनाडु : 460 करोड़
- महाराष्ट्र : 431 करोड़
- पंजाब : 311 करोड़
- कर्नाटक : 281 करोड़
- दिल्ली : 236 करोड़
- पश्चिम बंगाल : 219 करोड़
- बिहार : 155 करोड़
- उत्तर प्रदेश : 145 करोड़
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 812.77 करोड़ रुपए मूल्य की नकदी सहित अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई है. इसमें 36.79 करोड़ रुपए नकद, 41.71 करोड़ रुपए मूल्य की शराब, 121.79 करोड़ रुपए मूल्य का ड्रग्स, 49.21 करोड़ के सोना-चांदी सहित अन्य कीमती धातु, 563 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की फ्रीबीज सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं शामिल हैं. प्रदेश के 20 जिलों में तो 20-20 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का सीजर किया गया है.
वहीं, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार लोकसभा आम चुनाव के 75 साल के इतिहास में इस बार देश में सर्वाधिक जब्ती की गई है. एक मार्च से हर दिन 100 करोड़ रुपए मूल्य की नकदी सहित अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की जा रही है. अब तक कुल 4658.16 करोड़ मूल्य की जब्ती की गई है. इसमें 395.39 करोड़ नकद, 489.31 करोड़ की शराब, 2068.85 करोड़ की ड्रग्स, 562.10 करोड़ कीमती धातु, 1142.49 करोड़ की फ्रीबीज सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं शामिल हैं.