जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आगामी शीघ्र लिपिक, निजी सहायक ग्रेड-II संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा में छात्रों के ड्रेस कोड में परिवर्तन किया है. बोर्ड ने अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन की ड्रेस पहन कर परीक्षा देने की अनुमति दी है. इस संबंध कमर्चारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने एक दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी थी. इसके साथ ही ओएमआर शीट में सही रोल नंबर लिखने का तरीका भी सुझाया है. अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में रोल नंबर भरने के लिए 7 ब्लॉक दिए जाते हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि यदि उनका रोल नंबर 6 अंकों का है, तो वो पहले ब्लॉक को शून्य से भरें.
प्रदेश में करीब 6 साल बाद शीघ्र लिपिक, निजी सहायक ग्रेड-II भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है. इसमें शीघ्र लिपिक (स्टेनोग्राफर) के 194 और निजी सहायक (पर्सनल असिस्टेंट) ग्रेड-II के 180 पदों पर भर्ती होगी. 5 अक्टूबर को होने वाली इस भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड ने अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. साथ ही परीक्षा से ठीक पहले कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यार्थियों के ड्रेस कोड में परिवर्तन किया है.