राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी दें ध्यान : ओएमआर शीट में अब इस तरह भरने होंगे रोल नंबर, फुल आस्तीन कपड़े भी पहन सकेंगे - Rajasthan Selection Board - RAJASTHAN SELECTION BOARD

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में समुचित तरीके से नंबर लिखने का आग्रह किया है. इधर बोर्ड ने अभ्यर्थियों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर आने की छूट दी है, हालांकि जनेऊ आदि पहन कर आने के बारे में कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

Rajasthan Selection Board
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2024, 4:28 PM IST

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आगामी शीघ्र लिपिक, निजी सहायक ग्रेड-II संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा में छात्रों के ड्रेस कोड में परिवर्तन किया है. बोर्ड ने अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन की ड्रेस पहन कर परीक्षा देने की अनुमति दी है. इस संबंध कमर्चारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने एक दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी थी. इसके साथ ही ओएमआर शीट में सही रोल नंबर लिखने का तरीका भी सुझाया है. अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में रोल नंबर भरने के लिए 7 ब्लॉक दिए जाते हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि यदि उनका रोल नंबर 6 अंकों का है, तो वो पहले ब्लॉक को शून्य से भरें.

प्रदेश में करीब 6 साल बाद शीघ्र लिपिक, निजी सहायक ग्रेड-II भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है. इसमें शीघ्र लिपिक (स्टेनोग्राफर) के 194 और निजी सहायक (पर्सनल असिस्टेंट) ग्रेड-II के 180 पदों पर भर्ती होगी. 5 अक्टूबर को होने वाली इस भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड ने अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. साथ ही परीक्षा से ठीक पहले कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यार्थियों के ड्रेस कोड में परिवर्तन किया है.

पढ़ें: कर्मचारी चयन बोर्ड: अब भर्ती परीक्षा में नहीं चलेगी कपड़ों पर कैंची, राजस्थान में जारी होगा नया ड्रेस कोड

जनेऊ आदि को लेकर कोई गाइड लाइन नहीं:पांच अक्टूबर की भर्ती परीक्षा सहित प्रदेश में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली आगामी भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के कपड़ों पर कैंची नहीं चलेगी. अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने की अनुमति दी गई है. हालांकि पूरी आस्तीन के कपड़ों में बटन सादा ही होने चाहिए, लेकिन बोर्ड की ओर से अभी भी जनेऊ, मन्नत के डोर आदि को लेकर कोई स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. इसके साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि भर्ती परीक्षा में बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली ओएमआर आंसर शीट में रोल नंबर लिखने के लिए 7 ब्लॉक दिए जाते हैं. परीक्षा में कई अभ्यर्थियों के रोल नंबर 6 अंकों के रहते हैं. ऐसे में अभ्यर्थी ओएमआर शीट में दिए गए 7 ब्लॉक के पहले ब्लॉक को शून्य लिखकर पूरा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details