राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन - CONDUCTOR VACANCY 2024

राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें 12वीं पास लाइसेंसधारी आवेदन कर सकते हैं.

RSRTC Conductor Recruitment 2024
कंडक्टर के 500 पदों पर भर्ती (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2024, 10:29 PM IST

जयपुर:राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में कंडक्टर के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 12वीं पास अभ्यर्थी कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रखा गया है. वहीं आयु सीमा 18 से 40 वर्ष की रखी गई है. आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 600 रुपए रखा गया है, तो वहीं अन्य के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है.

राजस्थान रोडवेज के एचडी पुरुषोत्तम शर्मा के मुताबिक राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर के 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है. 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. 456 पदों पर गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 44 पदों पर अनुसूचित क्षेत्र में भर्ती की जाएगी. अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 27 मार्च से 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 12वीं पास के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य रखा गया है.

पढ़ें:युवाओं के लिए खुशखबरी, राजस्थान में अलग-अलग विभागों में 64600 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां - GOVERNMENT VACANCY FOR YOUTH

भर्ती परीक्षाओं के लिए सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा. इसके अलावा सभी विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति या जनजाति के अभ्यर्थियों को 400 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा. कंडक्टर भर्ती के लिए अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के बाद अभ्यर्थी करेक्शन नहीं कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details