जयपुर:राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में कंडक्टर के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 12वीं पास अभ्यर्थी कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रखा गया है. वहीं आयु सीमा 18 से 40 वर्ष की रखी गई है. आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 600 रुपए रखा गया है, तो वहीं अन्य के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है.
राजस्थान रोडवेज के एचडी पुरुषोत्तम शर्मा के मुताबिक राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर के 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है. 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. 456 पदों पर गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 44 पदों पर अनुसूचित क्षेत्र में भर्ती की जाएगी. अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 27 मार्च से 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 12वीं पास के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य रखा गया है.