जयपुर. राजस्थान पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है. पुलिस मुख्यालय ने राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. यह परीक्षा जून महीने में जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में होगी. दरअसल, राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पहले हो चुकी है. अब कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा जून के दूसरे सप्ताह में होगी.
राजस्थान पुलिस के एडीजी (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती-2023 के 3578 पदों की भर्ती के लिए पिछले साल 27 से 30 दिसंबर तक शारीरिक दक्षता और माप-तौल परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें सफल रहे अभ्यर्थियों (बैंड कांस्टेबल पद के आवेदकों के अतिरिक्त) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा चुनाव आयोग से मंजूरी के बाद 13 व 14 जून को जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई जा रही है. यह परीक्षा दो पारियों में होगी.
पढ़ें:कांस्टेबल भर्ती 2023 में पात्रता परीक्षा में से 15 गुना अभ्यर्थियों को नहीं बुलाने पर मांगा जवाब
वेबसाइट पर मिलेगा प्रवेश पत्र: एडीजी सचिन मित्तल ने बताया कि परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in व https://recruitment2.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी पूरी रखने और आधिकारिक सूचना के लिए नियमित रूप से राजस्थान पुलिस की वेबसाइट चेक करने की अपील की है.
पढ़ें:कांस्टेबल भर्ती 2023: अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण 26 अक्टूबर से, 3500 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद तारीख तय: देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और इसके चलते लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में किसी भी नई भर्ती की घोषणा नहीं की जा सकती है. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती की घोषणा पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने की थी. इसके बाद विधानसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी. अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. इस परीक्षा की तारीख का एलान भी पुलिस मुख्यालय ने निर्वाचन आयोग से मंजूरी के बाद किया है.