जयपुर: राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (आरडीसीए), पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से जयपुर के जयपुरिया क्रिकेट अकादमी में 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक प्रतिष्ठित फिजिकली डिसेबल्ड चैलेंजर टूर्नामेंट 2024 की मेजबानी करेगा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से हो रहे इस नेशनल लेवल के टूर्नामेंट में देश भर के 56 शीर्ष दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो 20 सदस्यीय इंडियन नेशनल फिजिकली डिसेबल्ड क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए लड़ेंगे.
चयनित टीम 14 जनवरी, 2025 से श्रीलंका में आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित फोर नेशंस क्वाड्रीलेटरल सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. जिसमें भारत, यूके, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल होंगी. यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) और फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें आरडीसीए मेजबान संघ है.
पढ़ें:प्रदेश में पहली बार नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता, 7 दिन तक दिव्यांग खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
शानदार आयोजन होगा: हेड कोच ऑफ डिसेबल्ड इंडिया क्रिकेट टीम के रोहित झालानी ने कहा कि यह टूर्नामेंट देशभर से चिन्हित 56 डिफ्रेंट्ली अबलेड क्रिकेटर्स के लिए एक मौका है. हम इस टूर्नामेंट के माध्यम से सभी असाधारण क्रिकेटर्स में एक आत्मविश्ह्वास जगाना चाहते हैं. जिससे वह सोसाइटी में अपना नाम रोशन कर सके. राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (आरडीसीए) की अध्यक्ष ज्योत्सना चौधरी ने कहा कि राजस्थान में इस प्रतियोगिता को शानदार तरीके से आयोजित किया जाएगा. डीसीसीआई के सचिव रवि चौहान ने कहा कि यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन करने में एक महत्वपूर्ण कदम है.
पढ़ें:Rajasthan Sports News: दिव्यांग खिलाड़ी भगवानाराम को खुद पर भरोसा, कहा- मेहनत और लगन से आसान हुई मंजिल
पूर्व रणजी क्रिकेटर और राजस्थान क्रिकेट टीम के कप्तान राष्ट्रीय कोच रोहित झालानी के साथ, हम वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मजबूत टीम बनाने के लिए आश्वस्त हैं. 4 दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 लीग मैच के साथ एक फाइनल मैच खेला जायेगा. टी-20 टूर्नामेंट के रूप में यह मैच 4 टीम्स - इंडिया सीनियर्स, इंडिया ए, इंडिया बी और इंडिया सी के बीच खेले जाएंगे. हर टीम 3-3 मैच खेलेगी. प्रतिदिन 2 मैच खेले जाएंगे और 3 दिसंबर को फाइनल मैच होगा.