जयपुर:राजस्थान में नेशनल सीड कॉरपोरेशन भर्ती परीक्षा में नकल की कोशिश के मामले में भले ही पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया हो, लेकिन सियासी बयानबाजी अभी भी कम नहीं हो रही है. कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों पर बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जमकर पलटवार किया. बेढम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का दिमाग पंचर और लीक हो गया. उनको अपने राज की बातें याद आती हैं, जब हर तीसरे दिन पेपर लीक होता था. इसके साथ बेढम ने संगठन पर्व के तहत हो रहे चुनाव में विवाद पर कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कहीं कोई विवाद नहीं है.
बसों में पेपर सॉल्व होते थे : दरअसल, रविवार को आयोजित इस परीक्षा में नकल माफिया ने बड़े स्तर पर धांधली कर परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की, जिसे जयपुर पुलिस और SOG ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाकाम किया. भजनलाल सरकार में नकल माफिया का मामला सामने के आने के बाद जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार को घेरते हुए कहा था कि सरकार के सभी दावे फेल.
डोटासरा और कांग्रेस के नेताओं के आरोपों पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का दिमाग पंचर और लीक हो गया. उनको अपने राज की बातें याद आती हैं, जब हर तीसरे दिन पेपर लीक होता था. हमारी पुलिस ने मुस्तैदी से काम करके पेपर लीक गिरोह पर कार्रवाई की. पेपर लीक करने से पहले दबोच कर सलाखों में पहुंचाया. कांग्रेस सरकार में बसों में पेपर सॉल्व होते थे, इसका बड़ा कारण था कांग्रेस नेताओं की पेपर लीक माफियाओं पर मेहरबानी थी. कांग्रेस नेताओं का पेपर लीक माफिया पर वरदहस्त था, लेकिन अब भजनलाल सरकार है. एक एक माफिया को सलाखों के पीछे भेजेंगे. पुलिस अपराधियों के नेटवर्क की जानकारी ले रही है. इस नेटवर्क को पूरा नष्ट करके करने का काम करेगी.