जयपुर.प्रदेश में तेज गर्मी के बीच एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई है. वहीं प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को हीट वेव से राहत मिल रही है. प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. बीती रात को राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर तेज आंधी चली. शुक्रवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ ही तेज आंधी भी चलने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगह पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. वहीं, धौलपुर जिले मेंशाम को मौसम अचानक बदल गया. करीब आधा घंटे तक चली धूल भरी आंधी ने लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक गुरुवार रात को जयपुर समेत कई जगह पर तेज धूल भरी आंधी चली है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर, कोटा, भरतपुर अजमेर, उदयपुर बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 7-9 जून के दौरान तेज मेघगर्जन और आंधी के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. आकाशीय बिजली चमकने और कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने के आसार है. आज 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. 7 और 8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़ के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. आगामी चार-पांच दिन अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने के आसार है.
ये है प्रदेश में अधिकतम तापमान :
- अजमेर में 41.1 डिग्री सेल्सियस.
- भीलवाड़ा में 42 डिग्री सेल्सियस.
- वनस्थली में 43.2 डिग्री सेल्सियस.
- अलवर में 42.2 डिग्री सेल्सियस.
- जयपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस.
- पिलानी में 43.3 डिग्री सेल्सियस.
- सीकर में 40.2 डिग्री सेल्सियस.
- कोटा में 42.6 डिग्री सेल्सियस.
- बूंदी में 44 डिग्री सेल्सियस.
- चित्तौड़गढ़ में 43.7 डिग्री सेल्सियस.
- डबोक में 40 डिग्री सेल्सियस.
- बाड़मेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस.
- पाली में 39 डिग्री सेल्सियस.
- जैसलमेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस.
- जोधपुर में 40.9 डिग्री सेल्सियस.
- फलौदी में 40.6 डिग्री सेल्सियस.
- बीकानेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस.
- चूरू में 42.5 डिग्री सेल्सियस.
- श्रीगंगानगर में 39 डिग्री सेल्सियस.
- धौलपुर में 42.8 डिग्री सेल्सियस.
- नागौर में 43 डिग्री सेल्सियस.
- टोंक में 42 डिग्री सेल्सियस.
- बारां में 43.1 डिग्री सेल्सियस.
- डूंगरपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस.
- हनुमानगढ़ में 39.9 डिग्री सेल्सियस.
- जालौर में 41.2 डिग्री सेल्सियस.
- सिरोही में 38.6 डिग्री सेल्सियस.
- सवाई माधोपुर में 43 डिग्री सेल्सियस.
- फतेहपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस.
- करौली में 43 डिग्री सेल्सियस.
- बांसवाड़ा में 42 डिग्री सेल्सियस.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के 25 जिलों में गरज के साथ बारिश होने और आंधी चलने का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दोसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर और पाली जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिले में मेघ गर्जन के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है. 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने की भी संभावना है.
धौलपुर में बदला मौसमःशाम को जिले का मौसम अचानक बदल गया. करीब आधा घंटे तक चली धूल भरी आंधी ने लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. बदले हुए मौसम के मिजाज से तापमान में गिरावट देखी गई है. पिछले एक महीने से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है. मई के महीने में जिले का अधिकतम तापमान 49 डिग्री पहुंच गया था. इस बीच शुक्रवार को जिले में मौसम के मिजाज ने अचानक करवट बदल ली. दोपहर के बाद से तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया, शाम के वक्त चली धूल भरी आंधी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया.